मिर्जापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी को यूपी के मैनचेस्टर कहे जाने वाले कानपुर एवं कालीन एवं पीतल बर्तन उद्योग के प्रमुख केंद्र मिर्जापुर जनपद का प्रभारी मंत्री बनाया है। औद्योगिक एवं व्यापारिक जनपद का प्रभार सौंपे जाने पर औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है। मंत्री नन्दी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता वाले विकास कार्यों को धरातल पर उतारना एवं कानपुर व मिर्जापुर के व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करना एवं उद्योग व व्यापार को बढ़ावा देना पहली प्राथमिकता होगी।
कानपुर और मिर्जापुर में उद्योगों को बढ़ावा देना होगा पहली प्राथमिकताः नन्दी
औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की व्यापारी नेता के साथ ही एक सफल उद्यमी के रूप में भी अपनी जबर्दस्त पहचान है। उद्योग एवं व्यापार की बेहतर पकड़ होने एवं व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं के हर पहलू से रूबरू होने के कारण औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी को कानपुर व मिर्जापुर का प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर व्यापारियों, उद्यमियों में जबर्दस्त उत्साह है। मंत्री नन्दी को प्रभारी मंत्री बनाए जाने की जानकारी मिलते ही कानपुर और मिर्जापुर के उद्यमियों व व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। फोन के साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों ने बधाई दी।
मंत्री नन्दी ने मुख्यमंत्री जी शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार
मिर्जापुर जनपद जहां कालीन, पीतल उद्योग और चीनी मिट्टी के बर्तनों के लिए प्रसिद्ध है, वहीं कानपुर को उत्तर प्रदेश का मैनचेस्टर कहा जाता है। जहां बड़ी संख्या में उद्योग धंधे स्थापित हैं। औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी को प्रभारी कानुपर का प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर उद्यमियों में जबर्दस्त उत्साह है। उन्हें उम्मीद है कि अब उद्योग नगरी कानपुर के उद्यमियों की समस्याओं का और बेहतर तरीके से समाधान होगा, उद्योगों एवं व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि प्रभारी जनपदों में उद्योगों को बढ़ावा देने एवं जनहित की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों को सफलता पूर्वक पूर्ण कराने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।