
इंदौर : इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। 27 वर्षीय विनीत नाम के युवक की अचानक मौत का लाइव CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें वह सड़क पर चलते-चलते अचानक गिरते हुए दिखाई देता है।जानकारी के अनुसार, विनीत अपनी टू-व्हीलर का पंचर ठीक करवाने के लिए लगभग 300 मीटर दूर स्थित दुकान की ओर गाड़ी को धक्का मारते हुए जा रहा था। इसी दौरान वह अचानक सड़क पर गिर गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने विनीत को मृत घोषित कर दिया।प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। पुलिस ने CCTV फुटेज जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद शोक और चिंता का माहौल है, वहीं परदेशीपुरा पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होने की बात कही है।















