
इंदौर : मध्य प्रदेश का सबसे व्यस्त और तेजी से बढ़ता शहर, अब ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए कुछ हटकर तरीके अपना रहा है। इंदौर पुलिस ने इस बार एक अनोखी पहल की है – ट्रेनी एयर होस्टेस को सड़क पर उतारकर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने का जिम्मा सौंपा गया है।
एयर होस्टेस का नया रोल – ट्रैफिक गाइड
अक्सा इंटरनेशनल की ट्रेनी एयर होस्टेस को हाईकोर्ट चौराहे पर तैनात किया गया, जहां उन्होंने हवाई जहाज के अंदर यात्रियों को दिए जाने वाले सुरक्षा निर्देशों की तर्ज़ पर राहगीरों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। लाल यूनिफॉर्म में मौजूद ये एयर होस्टेस सड़क पर खड़ी होकर यात्रियों से मुस्कान के साथ संवाद करती दिखीं, जिससे माहौल में एक नई ऊर्जा दिखाई दी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नया अंदाज़
इस अभियान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। राह चलते लोग भी रुककर इस नवाचार को देख रहे हैं और तस्वीरें तथा वीडियो बना रहे हैं। लोग इस पहल की सराहना कर रहे हैं और इसे “इंदौर स्टाइल” में ट्रैफिक कंट्रोल कहा जा रहा है।
ट्रैफिक पुलिस की रचनात्मक सोच
एएसपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी और उनकी टीम इस अभियान के पीछे हैं। उन्होंने कहा कि, “सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए हम लगातार नए प्रयोग कर रहे हैं, जिससे लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें।“
इससे पहले एक ट्रैफिक महिला आरक्षक गीत गाकर लोगों को ट्रैफिक रूल्स समझाती नज़र आई थीं, जिसने भी लोगों का ध्यान खींचा था।