
इंदौर : इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र से जुड़े एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और पुलिसकर्मी के बीच विवाद देखा गया। वीडियो में खुद को इन्फ्लूएंसर बताने वाला सोनू हेड कांस्टेबल खेम सिंह को थप्पड़ मारने और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की धमकी देता नजर आ रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना मंगलवार रात हुई। स्कीम नंबर 136 के जंगल कैफे के बाहर बनी नर्सरी में एक कार अनियंत्रित होकर घुस गई। कार में सवार तीन युवक नशे में थे और उन्होंने कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया। भीड़ जमा होने पर युवक फरार हो गए, जबकि ड्राइवर राहुल घायल हुआ। कार के अंदर शराब की बोतलें भी मिलीं।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल खेम सिंह और उनके साथी। इस दौरान इन्फ्लूएंसर सोनू ने पुलिसकर्मी पर दबाव बनाना शुरू किया और माफी न मांगने पर वीडियो अपलोड करने की धमकी दी। उसने दावा किया कि उसके एक करोड़ फॉलोअर्स हैं।
वीडियो में पुलिसकर्मी बार-बार घायल चालक को अस्पताल पहुंचाने की बात कहते नजर आए, लेकिन सोनू माफी की मांग पर अड़ा रहा।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले इसी जंगल रेस्टोरेंट में कई इन्फ्लूएंसरों की नाइट पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था। अब हेड कांस्टेबल के साथ हुए इस विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर इन्फ्लूएंसर की आलोचना हो रही है।
ये भी पढ़े –हिमाचल में पांच जिलों की पंचायतों के पुनर्गठन की अधिसूचना जारी















