Indore News: अस्पताल में नवजात का शव छोड़ भागी महिला , CCTV में नहीं दिखी घटना

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर से एक अजीबो- गरीब घटना सामने आई है. जहां एक महिला नवजात शिशु के शव को छोड़कर फरार हो गई. आपको बता दें कि ये पूरी घटना सुबह की है . जिसे चुपचाप तरीके से अंजाम दिया गया कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। महिला ने अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर स्थित इमरजेंसी यूनिट के पास शव को छोड़ा। जब सिक्योरिटी स्टाफ ने अस्पताल के पब्लिक टॉयलेट में नवजात शिशु के शव को देखा। कुछ देर पहले तक वहां ऐसा कुछ नहीं था, जिससे यह साफ हुआ कि शव को हाल ही में वहां छोड़ा गया था। अब सीसीटीवी फुटेज से की जा रही पहचान
अस्पताल के कुछ लोगों ने बताया कि तड़के एक महिला को टॉयलेट की ओर जाते हुए देखा गया था, लेकिन किसी ने उस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। जब सिक्योरिटी स्टाफ को नवजात का शव मिला, तब जाकर इस घटना का खुलासा हुआ। जांच के दौरान पता चला कि जिस दिशा से महिला आई थी, वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे। हालांकि, अन्य जगहों पर लगे कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि महिला की पहचान हो सके और इस घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।

वहीं अस्पताल स्टाफ और पुलिस का मानना है कि नवजात शिशु का जन्म कहीं और हुआ था और महिला उसे बाहर से लाकर अस्पताल में छोड़कर चली गई। एमवाय अस्पताल में अब डिलीवरी नहीं कराई जाती, क्योंकि एमटीएच अस्पताल की नई बड़ी बिल्डिंग बन जाने के बाद वहीं पर सभी प्रसव कराए जाते हैं। ऐसे में यह संभव नहीं है कि बच्चे का जन्म एमवाय अस्पताल में हुआ हो। इस आधार पर पुलिस को शक है कि महिला ने किसी दूसरी जगह पर डिलीवरी के बाद शव को अस्पताल में लाकर ठिकाने लगाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई