Indore News : इंदौर से रीवा की फ्लाइट शुरू, 15 घंटे का सफर अब 105 मिनट में पूरा होगा

इंदौर। सोमवार, 22 दिसंबर से इंदौर और रीवा के बीच इंडिगो एयरलाइंस की सीधी उड़ान सेवा सफलतापूर्वक शुरू हो गई है। पहली उड़ान निर्धारित समय से 45 मिनट देरी से इंदौर एयरपोर्ट से रवाना हुई। इस पहली उड़ान में इंदौर से 50 से अधिक यात्रियों ने सफर किया। नई हवाई सेवा के शुरू होने से अब इंदौर और रीवा के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी।

विंध्य क्षेत्र को मिलेगा लाभ
पहले ट्रेन या बस से लगभग 15 घंटे लगने वाली यात्रा अब हवाई मार्ग से केवल 1 घंटा 45 मिनट में पूरी की जा सकेगी। इस नई सेवा से विंध्य क्षेत्र के आठ जिलों को सीधे लाभ मिलेगा। देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से प्रतिदिन 70 सीटर विमान द्वारा उड़ान संचालित की जाएगी। शुरुआती टिकट की कीमत लगभग 4,700 रुपए रखी गई है।

उड़ान का समय और शेड्यूल
इंडिगो की यह नियमित सेवा प्रतिदिन सुबह 11.30 बजे इंदौर से प्रस्थान करेगी और दोपहर 1.15 बजे रीवा पहुंचेगी। वापसी में विमान दोपहर 1.35 बजे रीवा से इंदौर के लिए उड़ान भरेगा। उद्घाटन अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 40 सदस्यीय दल के साथ रीवा पहुंचे। वापसी की फ्लाइट में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल 70 से अधिक यात्रियों के साथ रीवा से इंदौर लौटे।

पर्यटन और विकास को मिलेगा बढ़ावा
इस नई हवाई सेवा से विंध्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। पर्यटन और व्यापार के अवसर बढ़ेंगे, साथ ही सतना, सीधी, शहडोल और मऊगंज जैसे जिलों के विद्यार्थियों और व्यापारियों को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और विदेशों तक आसानी से पहुंचने का मौका मिलेगा।

धार्मिक यात्रा का आयोजन
मंत्री विजयवर्गीय और 40 कार्यकर्ता पहली उड़ान के साथ रीवा पहुंचे और चित्रकूट-मैहर की दो दिवसीय तीर्थयात्रा पर गए। 23 दिसंबर को मैहर में देवी दर्शन के बाद वही रात विमान से इंदौर लौटे।

टिकट श्रेणियां और किराया
इंडिगो ने इस रूट के लिए तीन श्रेणियों में टिकट बुकिंग शुरू की है। सेवर फेयर की कीमत 5,203 रुपए, फ्लेक्सी प्लस फेयर 5,518 रुपए और सुपर 6E फेयर 6,778 रुपए निर्धारित की गई है।

मुख्य तथ्य:

  • यात्रा समय में लगभग 88% की कटौती, 15 घंटे का सफर अब 105 मिनट में पूरा
  • 70 सीटर एटीआर विमान का उपयोग
  • मध्य प्रदेश के 8 विंध्य जिलों को सीधा आर्थिक लाभ
  • शुरुआती किराया 4,700 रुपए से शुरू

ये भी पढ़े – Bhopal News: होटल सयाजी के स्टोर रूम में लगी आग, कर्मचारियों और फायर ब्रिगेड के प्रयासों से टला बड़ा हादसा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें