
इंदौर : इंदौर और मुंबई के बीच चलने वाली तेजस स्पेशल ट्रेन ने बुधवार को मुंबई से इंदौर की ओर अपनी पहली यात्रा शुरू की। हालांकि यात्रियों को एक नई ट्रेन सुविधा तो मिली है, लेकिन इसके अधिक स्टॉपेज के कारण यह ट्रेन अवंतिका एक्सप्रेस की तुलना में ज्यादा समय ले रही है।
संचालन और समय
यह तेजस ट्रेन मुंबई सेंट्रल से रात 11:20 बजे रवाना हुई और इंदौर दोपहर 12 बजे तक पहुंचेगी। वहीं, इंदौर से यह ट्रेन गुरुवार शाम 5 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7 बजे तक मुंबई पहुंचेगी।
विशेषताएं और सुविधाएं
राखी त्योहार को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 23 जुलाई से 30 अगस्त तक इस ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। इसमें यात्रियों को ऑटोमैटिक डोर, वाई-फाई जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।
किराया विवरण
इस ट्रेन का किराया अवंतिका एक्सप्रेस से अधिक है:
- एसी-3 टियर: ₹1805
- एसी-2 टियर: ₹2430
- एसी फर्स्ट क्लास: ₹3800
ठहराव और मार्ग
ट्रेन का ठहराव सूरत, वड़ोदरा, दाहोद, रतलाम और उज्जैन में होगा।
- रतलाम में 10 मिनट
- उज्जैन में 5 मिनट
- वड़ोदरा में भी 10 मिनट का ठहराव निर्धारित है।
गुजरात की यात्रा करने वाले यात्रियों को भी इस ट्रेन से लाभ मिलेगा। इस स्पेशल तेजस ट्रेन की बुकिंग 21 जुलाई से शुरू हो चुकी है।