
इंदौर : इंदौर में रह रहे एक पाकिस्तानी युवक के खिलाफ उसकी पाकिस्तानी पत्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिन्धी पंच मध्यस्थता केंद्र से शिकायत की है। शिकायत में महिला का आरोप है कि विवाह के बाद पति उसे पाकिस्तान वापस भेज गया और अब बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है।
जानकारी के अनुसार, कराची (सिन्ध, पाकिस्तान) की निवासी निकिता का विवाह 26 जनवरी 2020 को कराची में इंदौर निवासी पाकिस्तानी नागरिक विक्रम नागदेव से हुआ था। शादी के बाद 26 फरवरी को वह निकिता को इंदौर लेकर आया। लेकिन 9 जुलाई 2020 को वीजा प्रक्रिया के बहाने उसे अटारी बॉर्डर पर छोड़ दिया और खुद वापस लौट आया।
निकिता का कहना है कि पति ने दिल्ली की एक युवती शिवानी से सगाई कर ली है और बिना तलाक के ही शादी करने की कोशिश कर रहा है। इस पर सिन्धी समाज की पंचायत ने विक्रम और शिवानी को नोटिस जारी कर समझौता वार्ता कराई, लेकिन बात नहीं बनी।
इसके बाद मध्यस्थता अधिनियम 2023 के तहत सिन्धी पंच मध्यस्थता एवं विधिक परामर्श केंद्र ने रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया कि पति-पत्नी दोनों भारतीय नागरिक नहीं हैं और मामला पाकिस्तानी न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आता है। इसलिए पति को पाकिस्तान भेजने की सिफारिश की गई।
करीब कई वर्षों से इंदौर में रह रहे विक्रम के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाने के लिए निकिता कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है।















