इंदौर : सड़क हादसे में मृत जिम संचालक के परिजनों को कोर्ट से मिला न्याय, बीमा कंपनी को 84 लाख रुपए देने का आदेश

इंदौर, मध्यप्रदेश : इंदौर जिला कोर्ट ने एक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले जिम संचालक सत्यप्रकाश चौधरी के परिजनों को 84 लाख 17 हजार रुपये का मुआवजा देने का आदेश सुनाया है। यह मुआवजा बीमा कंपनी समेत अन्य पक्षों से 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित अदा करने के निर्देश दिए गए हैं।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला 26 दिसंबर 2018 का है, जब सत्यप्रकाश चौधरी अपने दोस्त हिमांशु के साथ बाइक से राऊ की ओर जा रहे थे। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित एक पुलिया के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सत्यप्रकाश पुलिया से टकरा गए और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

हैरानी की बात यह रही कि पुलिस ने इस गंभीर घटना की एफआईआर दुर्घटना के 64 दिन बाद दर्ज की। वहीं, बीमा कंपनी ने इस मामले में आज तक मुआवजा नहीं दिया था।

कोर्ट में हुई सुनवाई

मृतक की पत्नी ने एडवोकेट सुरेश शर्मा के माध्यम से इंदौर जिला अदालत में क्षतिपूर्ति की याचिका दायर की। याचिका में यह बताया गया कि हादसे के बाद परिवार आर्थिक और मानसिक रूप से बुरी तरह टूट चुका है। कोर्ट के समक्ष बीमा कंपनी ने मुआवजा न देने को लेकर अपना पक्ष रखा, लेकिन न्यायालय ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद बीमा कंपनी को आदेश दिया कि वह मृतक के परिजनों को 84,17,000 रुपये का मुआवजा 6% ब्याज के साथ प्रदान करे।

कानूनी प्रक्रिया में देरी और पीड़ित पक्ष की पीड़ा

इस पूरे मामले ने यह भी उजागर किया कि कानूनी प्रक्रिया और पुलिस जांच में हुई देरी ने मृतक के परिवार की परेशानी और बढ़ा दी थी। परिजनों को न केवल अपनों को खोने का दर्द झेलना पड़ा, बल्कि उन्हें न्याय पाने के लिए वर्षों इंतजार भी करना पड़ा।

न्यायिक फैसले से उम्मीद

इंदौर जिला कोर्ट का यह फैसला न केवल पीड़ित परिवार के लिए राहत लेकर आया है, बल्कि यह एक मिसाल भी बन सकता है उन मामलों के लिए, जहां बीमा कंपनियां अपने दायित्व से बचने का प्रयास करती हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ UPSC को मिला नया चेयरमैन, अजय कुमार संभालेंगे कमान तिरंगा यात्रा में सीएम योगी बोले – सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ?