
बोंडी बीच के पास अचानक शुरू हुई फायरिंग
रिपोर्ट के मुताबिक रविवार शाम करीब 6:40 बजे बॉन्डी पैवेलियन के पास कैम्पबेल परेड पर एक वाहन आकर रुका. वाहन से उतरे दो लोगों ने बिना किसी चेतावनी के गोलीबारी शुरू कर दी. घटनास्थल से सामने आए फुटेज में पर्यटक इलाके में लगातार धमाकों जैसी गोलियों की आवाजें सुनी जा सकती हैं. चश्मदीदों का कहना है कि हमलावरों ने 30 से अधिक राउंड फायरिंग की, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई.सिडनी के #bondibeach से गोलीबारी से बचने के लिए भागते लोग…कम से कम हज़ार लोगों की भीड़ पर 50 राउंड गोलियाँ चलाई गई हैं pic.twitter.com/8RYsIgwiFf
— Kadambini Sharma (@SharmaKadambini) December 14, 2025
कौन है नवीद अकरम?
सिडनी के बोंडी बीच पर 2 लोगों ने हमला किया. जिसमें से एक मारा गया तो दूसरी की हालत गंभीर है. इनमें से एक का नाम नवीद अकरम बताया जा रहा है. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. कुछ वीडियो में नवीद गोली चलाता हुआ दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर नवीद के ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो भी वायरल होने लगी है. हनुकाह उत्सव के दौरान हुआ हमला गोलीबारी के समय समुद्र किनारे हनुकाह नामक यहूदी त्योहार का उत्सव चल रहा था, जिसे पारिवारिक मनोरंजन की रात के रूप में प्रचारित किया गया था।.इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में परिवार और बच्चे मौजूद थे. तभी अचानक शुरू हुई फायरिंग ने उत्सव को खून-खराबे में बदल दिया.ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच पर एक यहूदी हनुक्का कार्यक्रम के दौरान मास शूटिंग हमला हुआ काले कपड़े पहने दो लोगों ने यहूदी लोगों की भीड़ पर गोली चलाना शुरू कर दिया कई लोगों को गोली लगी है मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है मास शूटिंग का वीडियो और जानकारी का इंतज़ार है pic.twitter.com/rEsmY7Vr3B
— Lavely Bakshi 🔺 (@lavelybakshi) December 14, 2025















