इंदिरापुरम लूट कांड : मुठभेड़ में दोनों लुटेरे घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ के आदेश पर ट्रांस हिंडन जोन कप्तान निमिष पाटिल के निर्देशन में एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव बदमाशों के खिलाफ काल बनकर टूट रहे हैं। इंदिरापुरम में ग्रोसरी व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना के बाद पुलिस ने पुलिस कार्य प्रणाली को दर्शाते हुए बदमाशों को आईना दिखाने का कार्य किया । इसी बीच कौशांबी पुलिस भी अब बदमाशों से मुठभेड़ में हाथ आजमाते हुए नजर आई है। कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा थाना इन्दिरापुरम इलाके में लूट की घटना करने वाले दो शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किये गए है। जिनके कब्जे से दो तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो जिन्दा कारतूस, लूट की घटना के चार लाख रुपये नगद व घटना में इस्तेमाल एक बाइक बरामद की गई है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि कौशाम्बी पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाऐ जा रहे अभियान के अंतर्गत रूटीन चेकिंग में टीम बनाकर 2/5 की पुलिया वैशाली पर इन्दिरापुरम की तरफ से आने वाले व वैशाली को जाने वाली रोड़ पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी एक काले रंग की स्पेलैण्डर प्लस मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट पर सवार दो व्यक्ति इन्दिरापुरम की तरफ से आते दिखायी दिये । जिन्हें चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार दोनों व्यक्ति बायी तरफ मुड़कर तेज गति से सेक्टर 2/5 पुलिया लीवेटेड के नीचे बने कच्चे रास्ते से यूपी गेट की तरफ भागने लगे । शक होने पर पुलिस द्वारा मोटर साइकिल का पीछा किया और रोकने का प्रयास किया तो मोटर साइकिल सवार बदमाश भागते समय रास्ता उबड-खाबड होने के कारण मोटर साइकिल फिसल कर गिर गयी। बदमाशों ने स्वयं को घिरा देख पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया । जिसमें पुलिस पार्टी वाल-वाल बची । पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी कार्यवाही में दोनों बदमाश प्रवेश पुत्र प्रीतम और सचिन पुत्र तेज सिंह के बाये पैर में गोली लग गयी जिससे दोनो बदमाश वही गिर गए जिन्हें हिरासत में लिया गया है घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों ने अपने आठ अन्य साथी विवेक, मनप्रीत, विशाल, सुनील, मुकुल, सुरेन्द्र उर्फ सुलेन्द्र औऱ आकाश के साथ मिलकर 14.07.2025 को इन्दिरापुरम में लूट की घटना की थी। हम दोनों अपने हिस्से में आए 02-02 लाख रुपये लेकर मोटर साइकिल से जा रहे थे जो पैसे हम लोगों से बरामद हुए है वो इसी लूट की घटना के है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत