इंडिगो का दो टर्मिनलों से संचालन शुरू, अब यात्रियों को मिलेगी नई सुविधा

एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने सोमवार को कहा कि वह 15 अप्रैल से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर टर्मिनल-2 से संचालित होने वाली अपनी सभी उड़ानों को टर्मिनल-1 पर स्थानांतरित करेगी।

इंडिगो ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि 15 अप्रैल से टर्मिनल 2 पर आने और वहां से प्रस्थान करने वाली उसकी सभी उड़ानें टर्मिनल 1 से संचालित होंगी। इस परिवर्तन के कार्यान्वयन के साथ इंडिगो अब इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 और टर्मिनल 3 से संचालित होगी। कंपनी ने बताया कि यह अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा, क्योंकि एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर रखरखाव का काम शुरू होने वाला है। एयरलाइन ने पुष्टि की है कि यह परिवर्तन परिचालन पुनर्गठन का हिस्सा है। इससे टर्मिनल-3 से संचालित होने वाली उड़ानें प्रभावित नहीं होंगी तथा वे बिना किसी परिवर्तन के अपने निर्धारित समय पर जारी रहेंगी।

यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए एयरलाइन ने सभी प्रभावित यात्रियों और यात्रा भागीदारों को एसएमएस, फोन कॉल और ईमेल सूचनाओं के जरिए सूचित करना शुरू कर दिया है। इंडिगो ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट पर जाने से पहले आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर अपना यात्री नाम रिकॉर्ड (पीएनआर) प्राप्त करके अपने टर्मिनल विवरण को सत्यापित करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत