
नई दिल्ली : इंडिगो एयरलाइन की उड़ानें लगातार सातवें दिन भी बड़े पैमाने पर रद्द हो रही हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसमें तुरंत दखल देने का आग्रह किया गया था। हालांकि, शीर्ष अदालत ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया और कहा कि सरकार ने इस मुद्दे का संज्ञान लिया है और कार्रवाई कर रही है।
अहमदाबाद हवाई अड्डे पर सुबह आठ बजे तक इंडिगो की 18 उड़ानें रद्द की गईं, जिनमें नौ आगमन और नौ प्रस्थान की उड़ानें शामिल थीं। इसके बावजूद, हवाई अड्डा संचालन सामान्य रूप से जारी रहा और यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा गया। इस दौरान 21 इंडिगो की उड़ानें चलीं, जिनमें सात आगमन और 14 प्रस्थान की थीं।
बंगलूरू के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो की कुल 127 उड़ानें रद्द हुईं, जिसमें 65 आगमन और 62 प्रस्थान की उड़ानों पर असर पड़ा। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी स्थिति गंभीर रही, जहां अब तक 77 उड़ानें रद्द की गईं, जिनमें 38 आगमन और 39 प्रस्थान की उड़ानें शामिल हैं।














