स्वदेशी उत्पादन देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ वोकल फ़ॉर लोकल अभियान को भी दे रहा गति : राकेश सचान

कानपुर। स्वदेशी उत्पाद न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मज़बूत कर रहे हैं, बल्कि ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को भी गति दे रहे हैं। ऐसे मेलों से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा। प्रदेश के हर कारीगर और उद्यमी को अपने उत्पाद को पहचान दिलाने का मौका मिले। स्वदेशी को बढ़ावा देना ही देश को आत्मनिर्भर बनाना है। स्वदेशी मेला 2025 न केवल व्यापार का मंच बना है, बल्कि ‘मेक इन इंडिया’ की भावना को भी सशक्त कर रहा है। दीपावली के इस पर्व पर लोग देशी उत्पाद खरीदकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। यह बातें रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कही।

दीपावली के त्योहार काे देखते हुए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 में रौनक देखते ही बनती है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की पहल पर लगे इस मेले में देशभर के स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री हो रही है। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने मेले का शुभारंभ किया। मौके पर सांसद कानपुर और मिश्रिख, एमएलसी, विधायक, बीजेपी उत्तर, दक्षिण और ग्रामीण जिला अध्यक्ष मंडलायुक्त, डीएम और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। व्यापारियाें का कहना है कि जीएसटी में कमी और सरकारी सहयोग से बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है,लोग अब स्वदेशी सामान खरीदना पसंद कर रहे हैं। जिससे हमारे व्यवसाय को नई दिशा मिल रही है।

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में इस बार स्वदेशी उत्पादों की धूम है,हस्तशिल्प, हथकरघा, खादी, रेशम, वस्त्र, और स्थानीय उद्योगों के सैकड़ों उत्पाद यहां प्रदर्शित किए गए हैं। दीपावली के शुभ अवसर पर लोग अपने घरों को स्वदेशी सामान से सजा रहे हैं। वहीं, सरकार की ओर से जीएसटी दरों में कमी का लाभ भी ग्राहकों को मिल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें