
Kanpur : अटल जी की प्राथमिकताओं में सुशासन और अंत्योदय था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार भी उनका अनुकरण कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत केवल एक महाशक्ति नहीं बल्कि विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। अटल जी ने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाने के स्वप्न को साकार किया। कारगिल युद्ध में अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से दुनिया को बताया कि पाकिस्तान आतंकवादी देश है।
यह बातें रविवार को कानपुर में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहीं। भाजपा दक्षिण में अटल जन्म शताब्दी वर्ष समारोह के तहत आयोजित महाराजपुर विधानसभा के खत्री धर्मशाला में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के हमेशा अंतिम पंक्ति वाले लोगों को लाभ देने की सोच रखते थे। संचार क्रांति का अध्याय उन्हीं के कार्यकाल में प्रारंभ हुआ और आज करोड़ों देशवासियों को इसका सीधे लाभ मिल रहा है। बिना किसी भ्रष्टाचार और भेदभाव के डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से लोगों को सीधे लाभ मिल रहा है। देश में संचार क्रांति से ही सकारात्मक बदलाव आए।
उन्हाेंने कहा कि भारत किसी पर पहले हमला नहीं करता है। आज उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए सरकार पूर्वोत्तर के राज्यों का विकास कराकर मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अटल जी ने सदैव राष्ट्र को सर्वोपरि रखा ।सभी धर्मों से ऊपर राष्ट्र धर्म है। उन्होंने पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के कानपुर प्रवास के दौरान मुझे उनका ड्राइवर बनने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ।
भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने कहा कि अटल जी ने विचारधारा और मूल्यों पर आधारित राजनीति के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता के माध्यम से विकास और सुशासन के नए युग की नींव रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके इस सपने को साकार कर रहे हैं। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करने का संकल्प लेना चाहिए यही श्रद्धेय अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में अनीता परमार, विवेक शुक्ला नंदू, संजय तिवारी , सुमित कश्यप, लक्ष्मी निषाद, बीडी राय, विपिन शर्मा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bahraich : एसडीएम ने सरकारी भूमि पर बने पक्के निर्माण को ध्वस्त कराया










