‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद : महाराष्ट्र साइबर सेल ने पांचों पैनलिस्ट के दर्ज किए बयान

मुंबई : ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल की टीम ने मंगलवार को सभी पांच पैनलिस्ट समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्व मुखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी के बयान दर्ज किये हैं।

साइबर सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र साइबर सेल ने आज तीसरी बार समय और रणवीर से पूछताछ की है। इससे पहले महाराष्ट्र साइबर सेल ने कंटेंट क्रिएटर अपूर्व मुखीजा और आशीष चंचलानी के बयान दर्ज किए थे, जो इंडियाज गॉट लेटेंट के विवादास्पद एपिसोड का भी हिस्सा थे। यह जांच फरवरी में समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर के संदर्भ में की जा रही है। इस शो में रणवीर को एक प्रतियोगी के साथ अभद्र बातचीत करते हुए दिखाया गया था, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया था। इसी के बाद साइबर सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

इससे पहले स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना 28 मार्च को भी इसी मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल के अधिकारियों के सामने पेश हुए थे और छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी। काफी दिनों से वह भारत में नहीं थे और कई समन मिलने के बाद वह अपना बयान दर्ज कराने के लिए कुछ दिन पहले ही देश लौटे हैं।

शो के सभी पांच पैनलिस्ट समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्व मुखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी अपना बयान दर्ज कराने महाराष्ट्र साइबर पहुंचे।अपूर्व मुखीजा ने अपना बयान दर्ज कराया और दफ्तर से निकल गईं। दर्ज किये गए बयानों के बारे में साइबर सेल ने अधिकृत जानकारी मीडिया को नहीं दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर