बड़ा एक्शन! पाकिस्तान पर भारत की डिजिटल स्ट्राइक, सोशल अकाउंट ब्लॉक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार लगातार एक्शन मो़ड पर है। भारत सरकार ने गुरुवार की सुबह पाकिस्तान के खिलाफ एक डिजिटल स्ट्राइक कर दी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है। यह कदम आतंकवाह और फर्जी सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए उठाया गया है।

बता दें कि पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक एक्स अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। यह कदम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच उठाया गया है। मंगलवार को हुए इस हमले में 26 लोग मारे गए हैं।

पाकिस्तान सरकार के एक्स अकाउंट पर बैन का मतलब है कि इस पर पोस्ट की गई कोई भी सामग्री भारत में नहीं दिखेगी। भारत ने यह दंडात्मक कदम सिंधु जल संधि को निलंबित करने और अन्य कूटनीतिक उपायों की घोषणा के बाद उठाया है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कूटनीतिक कदम उठाए हैं। इनमें उसे सीमा पार आतंकवाद के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

बता दें कि भारत सरकार का मानना है कि इन अकाउंट्स के माध्यम से पाकिस्तान की ओर से भड़काऊ और गलत जानकारी फैलाई जा रही थी, जिसका उद्देश्य भारत में अशांति पैदा करना था।



खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें