भारतीयों की अमेरिका से विदाई, विमान के जरिए किया डिपोर्ट, आखिर क्यों हुआ ऐसा

वॉशिंगटन । नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पद संभालने के बाद पहली बार अमेरिका ने विमान के जरिए भारतीय अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किया है। अमेरिका से अवैध प्रवासियों को वापस भेजे जाने का सिलसिला लगातार जारी है। इनमें ऐसे भारतीय भी शामिल हैं, जिन्हें अमेरिका में अवैध प्रवासी करार दिया जा चुका है। ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत में भी यह मुद्दा उठा था।

डिपोर्ट के काम में जुटी ये उड़ानें लोगों को ग्वाटेमाला, पेरू और होंडुरस भी ले जा रही हैं। खास बात है कि ट्रंप के दफ्तर संभालने के बाद यह पहला मौका है, जब अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है। भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से बातचीत में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भी भारतीयों के अवैध प्रवासन का मुद्दा उठाया था। वहीं, ट्रंप ने कहा था कि इस मुद्दे पर भारत वही करेगा, जो सही होगा।जयशंकर ने कहा था, इसमें कई और अवैध गतिविधियां भी शामिल हैं। ऐसा नहीं चाहते हैं और यह प्रतिष्ठा के लिहाज से भी अच्छा नहीं है। अगर ऐसा है कि हमारे नागरिक यहां अवैध रूप से रह रहे हैं और हम यह सुनिश्चित कर लेते हैं कि वह हमारे नागरिक हैं, तो हम वैध तरीके से उनके भारत लौटने के लिए तैयार हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अक्तूबर 2023 से सितंबर 2024 के बीच अमेरिका ने 1100 से ज्यादा अवैध प्रवासियों को भारत भेजा था।

खबर है कि ट्रंप प्रशासन अपने इमीग्रेशन एजेंडा को आगे बढ़ाने के लिए सेना की मदद ले रहा है। इनमें मैक्सिको सीमा पर बलों को भेजना, अवैध प्रवासियों को भेजने के लिए विमान का इस्तेमाल और उन्हें रखने के लिए सैन्य बेस बनाना शामिल है। सोमवार को समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया है कि अमेरिकी सेना का सी-17 विमान प्रवासियों को लेकर भारत रवाना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल