
America : अमेरिकी कोस्ट गार्ड द्वारा जब्त किए गए मैरिनेरा तेल टैंकर में हिमाचल प्रदेश के पालमपुर निवासी रिक्षित चौहान भी फंसे हैं। 7 जनवरी को अटलांटिक महासागर में रूस का यह आयल टैंकर अमेरिका ने अपनी हिरासत में ले लिया था। इस जहाज में कुल 28 सदस्य सवार थे, जिनमें तीन भारतीय भी शामिल हैं। रिक्षित चौहान, जो पालमपुर के वार्ड सात सिद्धपुर निवासी हैं, को 15 फरवरी तक घर आने का वादा था, लेकिन अब परिवार उनकी सुरक्षित वापसी को लेकर चिंतित है।
अमेरिका के कब्जे में फंसा हिमाचल का युवक
रिक्षित चौहान पहली अगस्त, 2025 को मर्चेंट नेवी में शामिल हुए थे और यह उनकी तीसरी यात्रा थी। उनके पिता रणजीत सिंह ने बताया कि अंतिम बार सात जनवरी को बेटे से बात हुई थी, जिसमें उसने कहा था कि वह स्वस्थ है और आने वाले दिनों में संपर्क करने की संभावना कम है। परिवार के मुताबिक, रिक्षित ने बताया था कि वेनेजुएला से लौटने के निर्देश मिलने के बाद जहाज को अमेरिका ने कब्जे में ले लिया है।
17 फरवरी को होनी है शादी
रिक्षित की शादी 17 फरवरी को होनी है, और घर में तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन बेटे के फंसे होने से परिवार का उत्साह दुख में बदल चुका है। उनके बड़े भाई दिक्षित ने कहा कि लाडले का अपहरण उनके आंसू नहीं रुक रहे हैं।
7 जनवरी को अमेरिका ने आइसलैंड के पास अटलांटिक महासागर में रूस के आयल टैंकर मैरिनेरा को जब्त किया था। उस समय जहाज में तीन भारतीय, 17 यूक्रेनी, छह जॉर्जियाई, दो रूसी और अन्य नागरिक मौजूद थे। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई रूस की आपूर्ति श्रृंखला को निशाना बनाने के उद्देश्य से की गई है।
परिवार ने लगाई मदद की गुहार
रिक्षित के पिता रणजीत सिंह ने बताया कि अंतिम संपर्क के समय बेटे ने कहा था कि वेनेजुएला से लौटने के निर्देश मिलने के बाद जहाज को अमेरिका ने जब्त कर लिया है। परिवार ने केंद्र और प्रदेश सरकार से बेटे की सुरक्षित वापसी के लिए मदद की गुहार लगाई है।
उन्होंने स्थानीय पार्षद संजय राठौर और विधायक आशीष बुटेल से संपर्क कर बेटे का पासपोर्ट नंबर और जरूरी कागजात भी सौंपे हैं, ताकि सरकार उनके बेटे को सुरक्षित घर वापस लाने के प्रयास कर सके।
यह भी पढ़े : CG में गैंगरेप का खुलासा : बॉयफ्रेंड ने युवती को बुलाया था, शराब पीने के बाद दोस्तों रेप, 112 वाहन का चालक भी आरोपी















