भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान ने अस्पतालों से किया अनुबंध,कर्मचारियों को मिलेंगी निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं

भारतीय गन्ना अनुसंधान ने बीते रविवार को अपना 74वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। स्थापना दिवस के कार्यक्रम समापन के पश्चात मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने अपने संस्थान के कार्मिकों एवं लखनऊ स्थित सभी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पेंशन कार्मिकों को स्वस्थ रखने और उन्हें कैसलेस स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की एक अनूठी पहल की।


समापन कार्यक्रम में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लखनऊ स्थित अस्पतालों से कैशलेस इलाज के लिए अनुबंध की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है।स्थापना दिवस के कार्यक्रम में पांच अस्पतालों जिसमें मैक्स अस्पताल से डा० देवेश गुप्ता, चंदन अस्पताल से डॉ प्रदीप; वेलसन मेडिसिटी से एस चड्ढा, अवध हास्पिटल से डा० पूर्ति सिंह एवं डीपी बोरा अस्पताल से आनंद गर्ग उपस्थित थे,इसी दौरान कर्मचारियों की कैसलेस चिकित्सा के अनुबंध पर मुहर लगी ।

इन सभी अस्पतालों से संस्थान के मुख्य प्रसाशनिक अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव ने अनुबंध की प्रतियों का आदान-प्रदान किया। इस अनुबंध के हो जाने के उपरांत संस्थान के कार्मिकों को स्वास्थ्य संबन्धित सुविधाओं का लाभ बिना किसी भुगतान किये मिलेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें