
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त जापान दौरे पर हैं, जहां 29-30 अगस्त को वह जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा से मुलाकात करेंगे और भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। भारत और जापान के बीच सहयोग का यह रिश्ता सिर्फ राजनीति और कारोबार तक सीमित नहीं है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी गहरा है। इसी साझेदारी के तहत जापान भारतीय छात्रों को न सिर्फ पढ़ाई का मौका देता है, बल्कि MEXT स्कॉलरशिप के जरिए उनके खर्चे भी उठाता है।
MEXT स्कॉलरशिप क्या है?
MEXT (Ministry of Education, Culture, Sports, Science and Technology) जापान सरकार द्वारा दी जाने वाली एक फुली-फंडेड स्कॉलरशिप है। इसके तहत, भारतीय छात्रों को ट्यूशन फीस से लेकर रहने-खाने तक का खर्चा कवर किया जाता है, यानी वे लगभग फ्री में पढ़ाई कर सकते हैं। यह स्कॉलरशिप विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है जो विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उन्हें मुश्किलें आती हैं।
किसे मिलती है MEXT स्कॉलरशिप?
यह स्कॉलरशिप विभिन्न प्रकार के छात्रों के लिए उपलब्ध है:
- बैचलर्स और मास्टर्स स्टूडेंट्स
- रिसर्च स्टूडेंट्स
- जापानी भाषा और संस्कृति सीखने वाले छात्र
- टीचर ट्रेनिंग और टेक्नोलॉजी कोर्स करने वाले छात्र
- यंग लीडर्स प्रोग्राम (YLP) में शामिल होने वाले छात्र
स्कॉलरशिप पाने की शर्तें
MEXT स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए कुछ शर्तें हैं:
- आवेदक का उस देश का नागरिक होना चाहिए, जिसके जापान से अच्छे संबंध हैं।
- बैचलर्स के लिए उम्र सीमा 17 से 25 साल, और रिसर्च स्टूडेंट्स के लिए 35 साल से कम होनी चाहिए।
- बैचलर्स के लिए 12वीं पास और मास्टर्स के लिए यूजी डिग्री जरूरी है।
- शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए।
- जापान का स्टडी वीजा होना जरूरी है।
- जापानी या अंग्रेजी भाषा की थोड़ी बहुत जानकारी होना मददगार हो सकता है।
MEXT स्कॉलरशिप के फायदे
- ट्यूशन फीस पूरी तरह माफ।
- अंडरग्रेजुएट छात्रों को लगभग ₹70,000 प्रतिमाह स्टाइपेंड।
- रिसर्च स्टूडेंट्स को करीब ₹87,000 प्रतिमाह।
- YLP (Young Leaders Program) स्टूडेंट्स को लगभग ₹1,45,000 प्रतिमाह।
- आने-जाने के लिए फ्लाइट टिकट भी जापान सरकार देती है।
- स्टाइपेंड से छात्रों को हॉस्टल या किराए का घर मैनेज करने में मदद मिलती है।
कैसे करें आवेदन?
MEXT स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के दो तरीके हैं:
- जापानी दूतावास के जरिए आवेदन
- दूतावास की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है।
- एजुकेशनल सर्टिफिकेट, हेल्थ सर्टिफिकेट और सिफारिश पत्र जमा करना होता है।
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद एक परीक्षा और इंटरव्यू होता है।
- सफलता के बाद उम्मीदवार का नाम MEXT को भेजा जाता है, जहां अंतिम चयन किया जाता है।
- यूनिवर्सिटी की सिफारिश से आवेदन
- यह तरीका मुख्य रूप से रिसर्च स्टूडेंट्स और जापानी अध्ययन करने वालों के लिए है।
- पहले किसी जापानी यूनिवर्सिटी से संपर्क करना होता है।
- यूनिवर्सिटी से चयन के बाद, आपका नाम MEXT को भेजा जाता है और फिर वहां से अंतिम निर्णय लिया जाता है।