ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र को युवकों ने मारी गोली, कार में लगाई आग

चंडीगढ़ : आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स शहर में पार्किंग को लेकर हुए झगड़े में पटियाला के एक नौजवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक छात्र के परिजनों ने पंजाब सरकार के माध्यम से केन्द्र सरकार से शव को भारत लाने का आग्रह किया है।

पटियाला के राजपुरा शहर के गुलाब नगर कॉलोनी के रहने वाले अमरिंदर सिंह साहनी कुछ साल पहले अपने परिवार के साथ आस्ट्रेलिया गए थे। गुरुवार को अमरिंदर सिंह साहनी का बेटा एकम सिंह साहनी (18) आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स शहर में एक पार्किंग स्थल के बीच में उनका बेटा एकम सिंह जब पढ़ाई कर रहा था, तो वहां मौजूद युवकों से उसकी कहासुनी हो गई और युवकों ने एकम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी तथा उसकी कार में भी आग लगा दी। गोली लगने से उसकी एकम सिंह की कुछ देर बाद मौत हो गई। परिवार को जब से बेटे की मौत का पता चला है, तब से परिवार सदमे में है। मामले में ऑस्ट्रेलिया पुलिस जांच कर रही है। एकम के परिजनों ने केन्द्र सरकार से गुहार लगाई है कि उसके शव को भारत लाने में मदद करे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई