
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेल रही है। इसी बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड घोषित कर दिया गया है। इस बार टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी। चयनित टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ कई युवा चेहरों को भी मौका दिया गया है। लंबे समय बाद स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की भी वापसी हुई है।
नियमित वनडे कप्तान शुभमन गिल चोटिल होने के कारण इस सीरीज़ में नहीं खेल पाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान उनकी गर्दन में ऐंठन की समस्या बढ़ गई थी, जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे और दूसरे टेस्ट से भी बाहर रहे। गिल की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी राहुल को दी गई है। राहुल इससे पहले भी टीम का नेतृत्व कर चुके हैं और 12 वनडे मुकाबलों में कप्तानी करते हुए भारत को 8 मैचों में जीत दिला चुके हैं।
भारत का वनडे स्क्वाड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।















