इंडियन रेसिंग फेस्टिवल का गोवा में स्ट्रीट रेस डेब्यू, 14–15 फरवरी को होगा मुकाबला

नई दिल्ली। इंडियन रेसिंग फेस्टिवल का बहुप्रतीक्षित गोवा डेब्यू 14 और 15 फरवरी को होने जा रहा है। चैंपियनशिप के राउंड-4 के तहत यह हाई-प्रोफाइल फॉर्मूला स्ट्रीट रेस वीकेंड गोवा में आयोजित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक आयोजन की घोषणा गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने की। आयोजन से गोवा को देश के प्रमुख मोटर स्पोर्ट डेस्टिनेशन के रूप में नई पहचान मिलने की उम्मीद है।

कोयंबटूर (तमिलनाडु) के कारी मोटर स्पीडवे में हुए रोमांचक राउंड-3 के बाद अब चैंपियनशिप का कारवां पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। खिताबी जंग के बीच गोवा में पहली बार एफआईए-ग्रेड स्ट्रीट सर्किट पर रेसिंग होगी। 2.064 किलोमीटर लंबे इस विशेष रूप से डिजाइन किए गए सर्किट में 12 मोड़ हैं, जो ड्राइवर्स और टीमों के लिए तकनीकी चुनौती पेश करेंगे, वहीं दर्शकों को भी शानदार दृश्य अनुभव मिलेगा। गोवा में पहली बार इस स्तर की टॉप-क्लास रेसिंग देखने को मिलेगी।

इंडियन रेसिंग फेस्टिवल का गोवा में स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने कहा कि काफी समय से इंतजार के बाद इंडियन रेसिंग फेस्टिवल 14 और 15 फरवरी को गोवा आ रहा है। इस स्तर के मोटरस्पोर्ट इवेंट की मेजबानी करना यह दर्शाता है कि गोवा विश्वस्तरीय खेल और मनोरंजन आयोजनों के लिए पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहा कि फॉर्मूला रेसिंग से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, स्थानीय कारोबार व सेवा प्रदाताओं को अवसर मिलेंगे और युवाओं के लिए इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, इवेंट मैनेजमेंट और मोटरस्पोर्ट से जुड़े करियर के नए रास्ते खुलेंगे। मैं रेसिंग प्रमोशंस प्राइवेट लिमिटेड (आरपीपीएल) की सराहना करता हूं कि उन्होंने राज्य प्रशासन के साथ मिलकर गोवा में इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन को संभव बनाया।”

इंडियन रेसिंग फेस्टिवल की खास पहचान इसकी समावेशी संरचना है। इसमें भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ड्राइवर्स एक साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं। प्रत्येक टीम में चार ड्राइवर्स होते हैं—एक अनुभवी अंतरराष्ट्रीय ड्राइवर, एक उभरता अंतरराष्ट्रीय ड्राइवर, एक भारतीय ड्राइवर और एक महिला ड्राइवर। इससे गोवा की सड़कों पर विविधता और सहयोग की शानदार झलक देखने को मिलेगी।

स्ट्रीट रेसिंग इंडियन रेसिंग फेस्टिवल के मूल विजन का अहम हिस्सा है। हैदराबाद और चेन्नई में सफल स्ट्रीट रेस के बाद, रेसिंग प्रमोशंस प्राइवेट लिमिटेड एक बार फिर सीमाएं आगे बढ़ा रहा है, जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के सर्किट, अत्याधुनिक इंजीनियरिंग और दर्शकों के लिए इमर्सिव अनुभव को एक साथ लाया जा रहा है।

आरपीपीएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अखिलेश रेड्डी ने कहा, “स्ट्रीट सर्किट भारतीय मोटरस्पोर्ट का अगला चरण हैं। ये रेसिंग को दर्शकों के और करीब लाते हैं और खेल के साथ जुड़ाव को नए स्तर पर ले जाते हैं। गोवा में होने वाला राउंड इस यात्रा का अहम पड़ाव है, जहां हम एक नए राज्य में उच्च गुणवत्ता वाली रेसिंग लेकर जा रहे हैं।”

इस रेसिंग फेस्टिवल में सेलिब्रिटी टीम ओनर्स की मौजूदगी भी आकर्षण का केंद्र है। इनमें जॉन अब्राहम (गोवा एसेस जेए रेसिंग), अर्जुन कपूर (स्पीड डीमन्स दिल्ली), सौरव गांगुली (कोलकाता रॉयल टाइगर्स), नागा चैतन्य (हैदराबाद ब्लैक बर्ड्स), किच्चा सुदीप (किच्चाज किंग्स बेंगलुरु) और डॉ. श्वेता सुंदीप आनंद (चेन्नई टर्बो राइडर्स) शामिल हैं।

राउंड-3 में जबरदस्त रेसिंग देखने को मिली, जहां किच्चाज किंग्स बेंगलुरु के लिए काइल कुमरन ने सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की, वहीं राउल हाइमन की जीत से गोवा एसेस जेए रेसिंग को अहम अंक मिले। मौजूदा स्टैंडिंग में स्पीड डीमन्स दिल्ली 82 अंकों के साथ शीर्ष पर है, हैदराबाद ब्लैक बर्ड्स 81 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि किच्चा’ज़ किंग्स बेंगलुरु 72 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। शीर्ष टीमों के बीच अंकों का अंतर बेहद कम है, जिससे गोवा में होने वाला राउंड-4 और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।

राउंड-3 के बाद टीम स्टैंडिंग:

– स्पीड डीमन्स दिल्ली – 82 अंक- हैदराबाद ब्लैक बर्ड्स – 81 अंक- किच्चाज किंग्स बेंगलुरु – 72 अंक- कोलकाता रॉयल टाइगर्स – 59 अंक

– गोवा एसेस जेए रेसिंग – 57 अंक

– चेन्नई टर्बो चार्जर्स – 42 अंक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें