नेपाल में स्मैक के साथ एक भारतीय व्यक्ति गिरफ्तार

रुपईडीहा, बहराइच। मादक पदार्थ नियन्त्रण ब्यूरो शाखा कार्यालय बाँके,यस कार्यालय तथा मातहत प्रहरी चौकी मोहम्मदपुर बर्दिया की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में नेपाल से एक भारतीय युवक को गिरफ्तार किया है।

सूचना अधिकारी देबेन्द्र कुमार मल्ल के अनुसार गुरुवार को जिला बर्दिया गुलरिया नगरपालिका वार्ड नंबर 11 लालपुर इलाके में घेराबंदी कर भारत के उत्तर प्रदेश जिला बहराइच थाना मोतीपुर ग्राम लौकाही निवासी 33 वर्षीय फ़िरोज खान को संदिग्ध गतिविधि के आधार पर रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास रखे काले प्लास्टिक से 282 ग्राम 110 मिलीग्राम मादक पदार्थ जैसा दिखने वाला स्मैक बरामद हुआ।

प्लास्टिक हटाकर शुद्ध तौल करने पर स्मैक का वजन 266 ग्राम 560 मिलीग्राम पाया गया। आरोपी के पास से तीन मोबाइल फोन वीबो का 2 तथा सैमसंग का एक बरामद किया गया है। आरोपी को नियन्त्रण में लेकर ब्यूरो कार्यालय में रखा गया है तथा उसके खिलाफ मादक पदार्थ सम्बन्धी कानून के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : दिल्ली में अमित शाह के ऑफिस के बाहर TMC सांसदों का प्रदर्शन, पुलिस ने महुआ मोइत्रा व डेरेक ओ ब्रायन को हिरासत में लिया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें