
लंदन। लंदन में भारतीय प्रवासी समुदाय ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारतीय उच्चायोग के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस हमले में 26 लोगों की दर्दनाक मौत ने प्रवासी भारतीयों को झकझोर कर रख दिया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे गगनभेदी नारे लगाए। हाथों में तिरंगा लहराते हुए, बड़ी संख्या में भारतीय समर्थकों ने लंदन की सड़कों पर देश के साथ एकजुटता दिखाई।
पाकिस्तानी विरोध का करारा जवाब
भारतीय प्रदर्शनकारियों की संख्या पाकिस्तानी समर्थक एक छोटे समूह से कहीं ज्यादा थी, जो ‘भारतीय दुष्प्रचार’ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था। भारत समर्थकों की यह भीड़ इंडिया हाउस के सामने सड़क पार खड़ी थी। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए मेट्रोपॉलिटन पुलिस भी मौके पर तैनात थी, जिससे दोनों पक्षों के बीच किसी भी तरह की झड़प से बचा जा सके।
मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि
प्रदर्शन के बाद, पिकाडिली सर्कस में एक शांतिपूर्ण मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें 22 अप्रैल के हमले में मारे गए 26 लोगों को याद किया गया। यह सिर्फ लंदन तक सीमित नहीं रहा — मैनचेस्टर, एडिनबर्ग और बेलफास्ट जैसे शहरों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
“आतंक के खिलाफ एकजुटता जरूरी”
सामुदायिक संगठन ‘इनसाइट यूके’ ने कहा, “हमारा मकसद आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश देना है।” यह विरोध शुक्रवार को पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर हुए प्रदर्शन का ही अगला चरण था, जहां भारतीय प्रवासी समूहों ने आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद की थी।