Indian Army Video : भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही सैन्य लड़ाई में भारतीय सेना को सफलता मिल रही है। भारतीय सेना के वार से बौखलाएं आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान ने झूठ को परोसना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान की ओर से भारत को हुए नुकसान को लेकर कई झूठ बताए गए हैं, जिन्हें आज भारतीय सेना ने खारिज कर दिया। सेना ने आज एक वीडियो भी जारी किया है। ये वीडियो पाकिस्तान के सभी दावों की पोल खोल रहा है।
सेना की ओर पुष्टि की गई है कि भारत ने आज सुबह लड़ाकू विमानों से प्रक्षेपित किए गए लंबी दूरी के सटीक हथियारों का उपयोग करके पाकिस्तान की वायु सेना के पांच एयरबेस और दो रडार ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। भारत की इस कार्रवाई से रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस, इस्लामाबाद से 10 किलोमीटर दूर रहीमयार खान एयरबेस, शोरकोट में रफीकी एयरबेस और मुरीद एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान के दो रडार ठिकानों पर हवाई हमले किए जाने से उसकी संचार क्षमता प्रभावित हुई है। कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियन में पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों के साथ-साथ पसरूर और सियालकोट विमानन ठिकानों और रडार साइटों पर भारतीय लड़ाकू विमानों से हवाई हथियारों का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि भारत तनाव वृद्धि नहीं चाहता, बशर्ते पाकिस्तान भी ऐसा ही करे।
यह भी पढ़े : MEA Press Briefing : विदेश सचिव ने कहा- ‘झूठा है पाकिस्तान, हमारा S-400 सुरक्षित’