
नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड एक बार फिर टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे बेन स्टोक्स की टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है और चौथा टेस्ट जीतकर वह सीरीज पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगी। वहीं, शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम सीरीज की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना चाहेगी।
अगर यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहता है या भारत हार जाता है, तो 2007 के बाद इंग्लैंड में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सपना अधूरा रह जाएगा।
कब और कहां होगा मैच?
- तारीख: 23 जुलाई से 27 जुलाई तक
- स्थान: ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
- समय: दोपहर 3:30 बजे भारतीय समयानुसार
- टॉस: दोपहर 3:00 बजे
लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
- टीवी पर प्रसारण: Sony Sports Network
- लाइव स्ट्रीमिंग: JioCinema और Sony Liv ऐप पर
🇮🇳 भारत की टीम 4th टेस्ट के लिए
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान व विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज।
इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्राइडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।
अब देखना यह होगा कि क्या टीम इंडिया इंग्लैंड में इतिहास रच पाएगी या एक बार फिर इंग्लिश टीम अपनी घरेलू धरती पर विजयी साबित होगी।
ये भी पढ़ें:
AI की दुनिया में करियर का सुनहरा मौका, कंपनियां दे रही हैं करोड़ों के पैकेज
https://bhaskardigital.com/career-in-the-world-of-ai-companies/
कासगंज : मामूली विवाद में युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
https://bhaskardigital.com/kasganj-young-man-beaten-up-in-a-minor/