India vs Africa : विराट कोहली ने बनाया ‘विश्व रिकॉर्ड’, सचिन तेंदुलकर को भी छोड़ा पीछे

India vs Africa : विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कुल 302 रन बनाए, जो सीरीज में सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने लगातार दो मैचों में शतक और अंतिम मैच में फिफ्टी भी लगाई। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। इसी के साथ विराट ने एक नया विश्व रिकॉर्ड भी बना लिया है। वह अब पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले क्रिकेटर बन गए हैं।

विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। यह उनके करियर में 20वीं बार है जब उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता है। उन्होंने इस रिकॉर्ड के साथ पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। सचिन तेंदुलकर अपने करियर में 19 बार यह अवॉर्ड जीत चुके हैं। इस लिस्ट में अन्य क्रिकेटरों में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर भी शामिल हैं।

दुनिया के सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले क्रिकेटरों की सूची इस प्रकार है…

  • 20 बार: विराट कोहली
  • 19 बार: सचिन तेंदुलकर
  • 17 बार: शाकिब अल हसन
  • 14 बार: जैक्स कैलिस
  • 13 बार: सनथ जयसूर्या
  • 13 बार: डेविड वॉर्नर

विराट कोहली अभी बहुत अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछली 4 वनडे पारियों में कुल 374 रन बनाए हैं, जिनमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। विराट ने यह भी साबित किया है कि वह लगातार चार पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जो उनकी बेहतरीन फॉर्म को दर्शाता है।

विराट कोहली अपने इंटरनेशनल करियर में अब कुल 27,975 रन बना चुके हैं। वह केवल 25 रन दूर हैं 28,000 रन पूरा करने से। भारत की अगली कोई वनडे सीरीज 2025 से पहले नहीं है, इसलिए उन्हें यह रिकॉर्ड बनाने के लिए अगले साल का इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़े : Goa Blast : गोवा हादसे पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद का एलान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें