भारत अमेरिका के साथ अपने मित्रता को महत्व देता है : जयशंकर

नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत अमेरिका के साथ अपनी मित्रता को बहुत ज्यादा महत्व देता है। हम अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखे हुए हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर लगाए गए टैरिफ के चलते दोनों देशों के रिश्ते में हाल के समय में कुछ दूरियां देखने को मिली हैं।

विदेश मंत्री ने शनिवार को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के साथ हमारी साझेदारी को बहुत महत्व देते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनके हमेशा से बहुत अच्छे व्यक्तिगत संबंध रहे हैं, लेकिन मुद्दा यह है कि हम अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखे हुए हैं और इस समय वे इससे ज़्यादा कुछ नहीं कह सकते।

उल्लेखनीय है कि व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों पर एक बयान में प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व की प्रशंसा की थी और उनके साथ अपने मित्रता को बनाए रखने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच एक विशेष संबंध है। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें