
अमेरिका के उद्योग मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने शुक्रवार को ब्लूमबर्ग टीवी से बात करते हुए भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ हटाने के लिए तीन शर्त रखीं। उन्होंने कहा कि भारत को रूस से तेल खरीदना बंद करना पड़ेगा, BRICS से अलग होना होगा और अमेरिका का सपोर्ट करना होगा।
उन्होंने कहा कि अगर आप (भारत) रूस और चीन के बीच ब्रिज बनना चाहते हैं तो बने, लेकिन या तो डॉलर का या अमेरिका का समर्थन करें। अपने सबसे बड़े ग्राहक का सपोर्ट करें या 50% टैरिफ चुकाएं।
हालांकि, उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि भारत जल्द ही अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते की बातचीत में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका हमेशा बातचीत के लिए तैयार है।
"Stop buying Russian oil. Stop being a part of BRICS. Support the United States and the dollar or face a 50% tariff," threatens US Commerce Secretary Howard Lutnick on India pic.twitter.com/iCyk3j3LA2
— Shashank Mattoo (@MattooShashank) September 5, 2025
लुटनिक बोले- भारत एक-दो महीने में माफी मांगेगा
लुटनिक ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव है, लेकिन जल्द ही भारत माफी मांगकर राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ बातचीत की टेबल पर आएगा।
उन्होंने कहा कि एक-दो महीने में भारत ट्रम्प के साथ बातचीत की टेबल पर आएगा और माफी मांगेगा। लुटनिक के मुताबिक, भारत ट्रम्प के साथ नया सौदा करने की कोशिश करेगा। यह सौदा ट्रम्प की शर्तों पर होगा और वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ इसे अंतिम रूप देंगे।
“In a month or two, India will come to the negotiating table. They will say they are sorry and they will try to make a deal with Donald Trump,” says U.S. Commerce Secretary Howard Lutnick pic.twitter.com/84zMgzwi9n
— Shashank Mattoo (@MattooShashank) September 5, 2025
भारत बोला- अमेरिका से व्यापार पर बातचीत जारी रखेंगे
वहीं, विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि भारत अमेरिका के साथ व्यापार के मुद्दों पर बातचीत जारी रखेगा। उन्होंने कहा- हम क्वाड को चार देशों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा के लिए एक अच्छा मंच मानते हैं। नेताओं की बैठक सदस्य देशों के बीच डिप्लोमैटिक बातचीत से तय होगी।
उन्होंने यूक्रेन जंग पर कहा- हम शांति के लिए हो रही कोशिशों का स्वागत करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि सभी पक्ष मिलकर सही कदम उठाएंगे। भारत चाहता है कि संघर्ष जल्द खत्म हो और शांति बने।
#WATCH | Delhi: MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "… We continue to remain engaged with the US side on trade issues… We see the Quad as a valuable forum for discussion among the four member countries on shared interests on several issues. The leaders' summit is scheduled… pic.twitter.com/g4EBcy9Rfx
— ANI (@ANI) September 5, 2025
ट्रम्प बोले- अमेरिका ने भारत को खो दिया
अमेरिकी उद्योग मंत्री का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब राष्ट्रपति ट्रम्प ने आशंका जताई है कि रूस और भारत अब चीन के पाले में जा चुके हैं। उन्होंने शुक्रवार को ट्रुथ सोशल पर लिखा- “ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। उम्मीद है उनका भविष्य अच्छा होगा।”
वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्रम्प के इस पोस्ट पर कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया है।
भारत पर 50% टैरिफ लगाने के बाद से दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो गए हैं। भारत समेत बाकी देशों पर हाई टैरिफ लगाने के मामला की सुनवाई US कोर्ट में चल रही है।
ट्रम्प ने भारत पर कुल 50% टैरिफ लगाया
ट्रम्प ने 30 जुलाई को भारत पर 25% टैरिफ का ऐलान किया था। यह 7 अगस्त को लागू हुआ था। इससे एक दिन पहले यानी 6 अगस्त को उन्होंने रूसी तेल खरीदने की वजह से भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया था, जो 27 अगस्त से लागू हुआ।
ट्रम्प का कहना था कि भारत रूस से सस्ता तेल खरीदकर खुले मार्केट में बेच रहा है। इससे पुतिन को यूक्रेन के खिलाफ जंग जारी रखने में मदद मिल रही है।