
GOOGLE ने मद्रास हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए भारत में बेहद लोकप्रिय विडियो मेकिंग ऐप TikTok को ब्लॉक कर दिया है.बता दे भारत में टिक टॉक का एक काफी बड़ा बाजार है और गूगल से संचालित होने वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की तादाद भी ज्यादा है. मद्रास हाई कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने GOOGLE और ऐपल को अपने-अपने प्लेटफॉर्म से TikTok को हटाने को कहा था . बताते चले अब गूगल के प्ले स्टोर ऐप्प से टिकटॉक वीडियो ऐप्प को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है.
टिकटॉक को लेकर यह कदम उस फैसले के बाद आया है, जिसमें हाईकोर्ट ने चीन की कंपनी Bytedance Technology के उस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था, जिसमें कंपनी ने कोर्ट से टिकटॉक ऐप्प पर से बैन खत्म करने को कहा था.
इस बीच बताते चले #TikTokban हैशटैग ट्रेंड कर रहा है और लोग काफी कमेन्ट कर रहे हैं. फनी मीम भी खूब शेयर किए जा रहे हैं. एक यूजर ने इस मीम को शेयर करते हुए लिखा- भारत में टिकटॉक बैन की खबर सुनने के बाद यूजर्स की स्थिति…
![]()
TikTok ऐप काफी जल्दी भारत में लोकप्रिय हो गया था
बता दे छोटे शहरों और गांवों से भी लोग इस ऐप से जुड़ गए थे. हालांकि, पॉर्नोग्राफी को बढ़ावा देने के आरोपों को लेकर मद्रास हाई कोर्ट ने TikTok को बैन करने का आदेश दिया और केंद्र सरकार से कहा कि इस ऐप के डाउनलोड पर पाबंदी लगा दी जाए.

यूजर @AtulJai24561983 ने लिखा- भारत में टिकटॉक पर बैन लगा दिया गया है. यानी अब बेरोजगारों की संख्या पता करने के लिए फिर से सरकारी आंकड़ों पर निर्भर रहना पड़ेगा…

@GKChandrabhan ने लिखा- सावधान, टिकटॉक बंद होने पर वहां की भीड़ #फेसबुक_लाइव का रुख कर सकती है. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें.

@sisodiya_chetan ने लिखा- टिकटोक पर बैन लगते ही बॉलीवुड के सितारों ने राहत की सांस ली, क्योंकि टिकटॉक से पूरे देश में से बहुत सारे एक्टर और एक्ट्रेस आ जाते इंडस्ट्री में….

@vaibhav_norex ने लिखा- फेसबुक पर वापस बहार आएगी. टिकटॉक वालों की घर वापसी होगी.

@Dur_hatt_be ने लिखा- अगर टिकटॉक पर लगा बैन हटाने का वादा कर दें तो आम आदमी पार्टी अकेले दम पर दिल्ली की पूरी सात की सात सीटें जीत सकती है.















