भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला आज, टीम इंडिया की निगाहें सिर्फ जीत पर

एशिया कप 2025 फाइनल:

दुबई । रविवार को दुबई में एशिया कप 2025 के फाइनल में उतरने वाली भारतीय टीम के 11 खिलाड़ी सिर्फ एक चीज़ पर ध्यान केंद्रित करेंगे वो है पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करना। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला न केवल क्रिकेट के रोमांच से भरा होगा, बल्कि इसके पीछे राजनीतिक तनाव और भावनात्मक उतार-चढ़ाव भी छिपे हैं। वर्षों से भारत-पाकिस्तान मैचों में उत्साह कम नहीं रहा, लेकिन शायद ही कभी मैदान और मैदान के बाहर की राजनीति इतनी घनीभूत रही हो।

इस एशिया कप 2025 में अभी तक सुर्खियों में अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव रहे। अभिषेक ने 200 से अधिक स्ट्राइक रेट के साथ लगातार तीन अर्धशतक जमाए हैं, जबकि कुलदीप ने 13 विकेट लेकर भारतीय टीम की गेंदबाजी को मजबूती दी। हालांकि, यह सफलता भी विवादों और टकराव से अलग नहीं रही। भारत-पाकिस्तान के पहले मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस और मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया, जिससे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राऊफ ने तानों और भड़काऊ इशारों के जरिए जवाब दिया। यह घटना इतनी गर्मागरम हुई कि दोनों खिलाड़ी आईसीसी के जांच के दायरे में आए और 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। पाकिस्तान के गृह मंत्री और क्रिकेट बोर्ड प्रमुख मोहसिन नकवी ने भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर माहौल और गर्म किया।

कागजों पर भारत टूर्नामेंट में अब तक अजेय है। लगातार छह जीत के बावजूद श्रीलंका ने भारत को केवल सुपर ओवर तक ही रोका। पाकिस्तान फाइनल तक लड़खड़ाता हुआ पहुंचा है, लेकिन उनके मुख्य कोच माइक हेसन ने बांग्लादेश को हराने के बाद कहा, “फाइनल ही एकमात्र मैच है जो मायने रखता है।” भारत का सहयोगी स्टाफ भी यही सोचता है। गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बताया कि अब “बदसूरत जीत भी जीत होती है।” हालांकि, भारत के खिलाड़ी चोटों से पूरी तरह मुक्त नहीं हैं। श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या मांसपेशियों की चोट के कारण मैदान से हट गए, जबकि अभिषेक शर्मा को भी ऐंठन की समस्या हुई।

मोर्कल ने पुष्टि की कि अभिषेक पूरी तरह फिट हैं। पंजाब के इस बल्लेबाज ने छह मैचों में 309 रन बनाकर भारत की बल्लेबाजी का भार अकेले उठाया है। इस अंतर को देखकर साफ है कि बाकी खिलाड़ियों पर भी दबाव रहेगा। शुभमन गिल, संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने कुछ अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन असली जिम्मेदारी अभिषेक के कंधों पर है। अगर वह सफल नहीं रहे, तो टीम को गंभीर चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

पाकिस्तान की कमजोरियों का फायदा भारतीय टीम उठा सकती है। सलमान आगा की अगुवाई वाली टीम का बल्लेबाजी क्रम संतुलित नहीं रहा, जबकि कुछ खिलाड़ियों जैसे साहिबजादा फरहान ने ही चुनौती दी। सईम अयूब का टूर्नामेंट निराशाजनक रहा। हुसैन तलत और सलमान अली आगा भारतीय स्पिनरों के सामने लड़खड़ाए। इसलिए फाइनल में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की भूमिका निर्णायक हो सकती है। पाकिस्तान की उम्मीदें शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राऊफ के आक्रामक प्रदर्शन पर टिकी हैं, लेकिन उन्हें भी अपने साथी गेंदबाजों का पूरा समर्थन नहीं मिलेगा। 28 सितंबर को रात आठ बजे भारतीय समयानुसार खेला जाने वाला यह मुकाबला शिष्टाचार से ज्यादा नतीजों के लिए याद रखा जाएगा। दोनों ही टीमें एक दूसरे पर जीत के लिए जी जान लगाती नजर आएगी। भारत-पाकिस्तान की यह जंग केवल क्रिकेट नहीं, बल्कि सम्मान और भावनाओं का भी प्रतिरूप होगी।

अब तक 5 बार आमने-सामने
भारत और पाकिस्तान के बीच मल्टी नेशन्स टूर्नामेंट के इतिहास में फाइनल मुकाबलों की बात करें तो यह पहली बार है जब दोनों टीमें एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच हुए फाइनल मुकाबलों में 1985 में भारत ने बेन्सन एंड हेजेस वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि 1986 में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रल-एशिया कप में 1 विकेट से जीत हासिल की थी। 1994 में पाकिस्तान ने शारजाह में 39 रनों से मुकाबला जीता। 2007 के टी20 विश्व कप में भारत ने 5 रनों से जीत दर्ज की, जबकि 2017 की चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने 180 रनों से मैच अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में तीसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने हैं, जिसमें भारत ने दोनों ग्रुप मैचों में जीत हासिल की। फाइनल में भी भारतीय टीम यही सिलसिला जारी रखना चाहेगी।

टीमें –
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।

पाकिस्तान: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस राऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी और सुफयान मोकिम।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें