भारत-पाकिस्तान के DGMO की बातचीत आज 12 बजे, सेना बोली- संघर्षविराम के बाद पहली शांत रात रही

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम के बाद सोमवार सुबह सेना ने जानकारी दी कि बीती रात जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर पूरी तरह शांति बनी रही। किसी भी प्रकार की गोलीबारी या घुसपैठ की घटना सामने नहीं आई है। सेना के अनुसार, हाल के दिनों में यह पहली बार है जब पूरी रात शांति रही।

राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में 11 मई से हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। बाजार खुलने लगे हैं और लोगों की सामान्य दिनचर्या लौटने लगी है। चाय की दुकानों पर लोगों की बातचीत और हलचल देखी जा रही है।

DGMO स्तर की बातचीत आज दोपहर

आज दोपहर 12 बजे भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच फोन पर बातचीत होगी। सूत्रों के अनुसार, इस बातचीत में केवल दोनों देश शामिल होंगे, किसी तीसरे देश की मौजूदगी नहीं होगी।

दोपहर 2:30 बजे सेना नैवी और एयरफोर्स की ऑपरेशन सिन्दूर पर होगी संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग

ऑपरेशन सिंदूर जारी, अब तक 7 जवान शहीद

सेना ने 10 मई की शाम 6:30 बजे एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि “ऑपरेशन सिंदूर” के प्रमुख लक्ष्य हासिल कर लिए गए हैं, लेकिन अभियान अभी भी जारी है। 7 मई से शुरू हुए इस ऑपरेशन में अब तक पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में 7 जवान (5 सेना और 2 बीएसएफ) शहीद हो चुके हैं, जबकि 60 से ज्यादा घायल हुए हैं। वहीं, 27 आम नागरिकों की भी जान जा चुकी है।

राजस्थान के चार जिलों में अब भी एहतियात

राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर जिलों में बीती रात एहतियातन ब्लैकआउट रखा गया। हालांकि, सुबह से इन इलाकों में आम जीवन पटरी पर लौटता नजर आया। सड़कों पर आवाजाही और चाय की दुकानों पर भीड़ देखी गई। सावधानी बरतते हुए इन जिलों में स्कूल-कॉलेज आज भी बंद रखे गए हैं।

यह भी पढ़ें: सीमाओं पर ISRO की डिजिटल चौकसी, ISRO की 10 सैटेलाइट कर रहीं 24×7 पहरा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन