सरहद पर और बढ़ेगा संघर्ष! आज इंडियन आर्मी ने दिए बड़े संकेत, पाक ने बढ़ाई सैनिकों की तैनाती

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने आज तड़के भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया। इस कार्रवाई से उधमपुर, भुज, पठानकोट, बठिंडा में वायु सेना के ठिकानों पर उपकरणों और कर्मियों को नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान की लगातार उकसाने वाली कार्रवाई और हवाई संघर्ष के जवाब में इंडियन आर्मी ने सीमा पार के चार एयरबेस और दो रडार ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। इसके बावजूद भारत ने दोहराया है कि भारत तनाव वृद्धि नहीं चाहता, बशर्ते पाकिस्तान भी ऐसा ही करे।

भारत और पाकिस्तान के बीच आधी रात से हवाई संघर्ष तेज हो गया है। पाकिस्तान के हवाई लक्ष्यों को लगातार भारतीय डिफेंस और रडार सिस्टम के जरिये नाकाम किया जा रहा है। भारत की ओर से की जा रही जवाबी कार्रवाई के बारे में अधिकृत जानकारी देने के लिए आज सेना और विदेश मंत्रालय की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान की सेना पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले कर रही है। उसने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया है।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की इस उकसावे वाली कार्रवाई के जवाब में भारत ने कई खतरों को नाकाम कर दिया, लेकिन पाकिस्तान ने 26 से अधिक स्थानों पर हवाई मार्ग से घुसपैठ करने की कोशिश की। पाकिस्तान ने उधमपुर, भुज, पठानकोट, बठिंडा में वायु सेना के ठिकानों पर हमारे उपकरणों और कर्मियों को नुकसान पहुंचाया है। पाकिस्तान ने पंजाब के वायु सेना बेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया। कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि एक निंदनीय और गैर-पेशेवर कृत्य के रूप में पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर में वायु सेना के ठिकानों पर अस्पतालों और स्कूल परिसरों को निशाना बनाया है। इससे एक बार फिर पाकिस्तान की नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमला करने की गैर-जिम्मेदार प्रवृत्ति का पता चला है।

सेना की ओर पुष्टि की गई है कि भारत ने आज सुबह लड़ाकू विमानों से प्रक्षेपित किए गए लंबी दूरी के सटीक हथियारों का उपयोग करके पाकिस्तान की वायु सेना के पांच एयरबेस और दो रडार ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। भारत की इस कार्रवाई से रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस, इस्लामाबाद से 10 किलोमीटर दूर रहीमयार खान एयरबेस, शोरकोट में रफीकी एयरबेस और मुरीद एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान के दो रडार ठिकानों पर हवाई हमले किए जाने से उसकी संचार क्षमता प्रभावित हुई है। कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियन में पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों के साथ-साथ पसरूर और सियालकोट विमानन ठिकानों और रडार साइटों पर भारतीय लड़ाकू विमानों से हवाई हथियारों का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि भारत तनाव वृद्धि नहीं चाहता, बशर्ते पाकिस्तान भी ऐसा ही करे।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि उन्होंने पहले भी कई मौकों पर कहा है कि पाकिस्तान के यह कदम उकसावे और तनाव बढ़ाने वाले हैं। जवाब में भारत ने पाकिस्तान की ओर से की गई इन उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों का जिम्मेदाराना और संतुलित तरीके से बचाव किया है और प्रतिक्रिया दी है। आज सुबह हमने इस उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाई को दोहराया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि आज सुबह पाकिस्तान ने राजौरी शहर पर गोलाबारी की, जिसमें अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई, जिससे राज्य में नागरिक हताहतों की संख्या और क्षति बढ़ गई।

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि एक त्वरित और सुनियोजित प्रतिक्रिया में भारतीय सशस्त्र बलों ने केवल चिह्नित सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमला किया है। इसके विपरीत पाकिस्तान ने लगातार दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना अभियान चलाने का प्रयास किया है, जिसमें भारतीय एस-400 प्रणाली को नष्ट करने, सूरत और सिरसा में हवाई अड्डों को नष्ट करने का दावा किया गया है। उन्होंने पाकिस्तान की ओर से फैलाए जा रहे इन झूठे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज किया। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की सेना अपने सैनिकों को अग्रिम क्षेत्रों की ओर ले जाती हुई देखी गई है, जो आगे और अधिक आक्रामक होने की उनकी मंशा को दर्शाता है। भारतीय सशस्त्र बल उच्च स्तर की परिचालन तत्परता में हैं तथा सभी शत्रुतापूर्ण कार्रवाइयों का प्रभावी ढंग से मुकाबला करके उसी के अनुरूप जवाब दिया गया है।

यह भी पढ़े : MEA Press Briefing : विदेश सचिव ने कहा- ‘झूठा है पाकिस्तान, हमारा S-400 सुरक्षित’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें