भारत ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने के दिए आदेश : अटारी बाॅर्डर पर लगी भीड़

नई दिल्ली/अटारी-वाघा बॉर्डर : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्रालय (MEA) ने बड़ा फैसला लिया है। भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश जारी किया है।

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं। इसमें सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) को निलंबित कर दिया गया है

सरकारी आदेश के अनुसार, सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं, और 27 अप्रैल, 2025 से सभी वीजा रद्द माने जाएंगे। केवल मेडिकल वीजा को 29 अप्रैल तक वैध रखा गया है ताकि आपातकालीन चिकित्सा जरूरतों को पूरा किया जा सके।

https://twitter.com/PTI_News/status/1915255855525900462

MEA ने स्पष्ट किया है कि:

सभी पाकिस्तानी नागरिक जो भारत में मौजूद हैं, उन्हें अपने वीजा की समाप्ति से पहले देश छोड़ देना चाहिए।

वहीं, भारतीय नागरिकों के लिए भी सरकार ने पाकिस्तान यात्रा से बचने की सलाह दी है। मंत्रालय ने कहा:

जो भारतीय नागरिक वर्तमान में पाकिस्तान में हैं, उन्हें जल्द से जल्द भारत लौटने की सलाह दी जाती है।

इस फैसले के बाद अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्तानी नागरिकों की भीड़ देखी जा रही है, जहां लोग जल्द से जल्द देश छोड़ने के प्रयास में जुटे हैं।

पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई