भारत-म्यांमार बॉर्डर पर हलचल : मणिपुर में सेना ने 10 उग्रवादी मारे, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

Indo-Myanmar Border : एक तरफ जहां पाकिस्तान और भारत के बीच सीमा पर तनाव चल रहा है तो वहीं अब दूसरी ओर भारत-म्यांमार बॉर्डर पर हलचल देखी गई। गुरुवार को मणिपुर के चांदेल जिले में भारतीय सेना ने उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 10 उग्रवादियों को मार गिराया है। इस कार्रवाई में असम राइफल्स के जवानों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। यह ऑपरेशन खेंगजॉय इलाके के न्यू समतल गांव के पास भारत-म्यांमार सीमा के पास किया गया, जहां उग्रवादियों की गतिविधियों की खुफिया सूचना मिली थी।

स्पीयर कॉर्प्स के तहत असम राइफल्स यूनिट ने 14 मई 2025 को इस अभियान को अंजाम दिया। जैसे ही सेना ने कार्रवाई शुरू की, उग्रवादियों ने गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में जवानों ने तुरंत कार्रवाई की और एनकाउंटर में 10 उग्रवादियों को मार गिराया। इस दौरान उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।

बता दें कि यह कार्रवाई उस समय हुई है जब भारत-पाक सीमा पर तनाव चरम पर है। पूर्वी सीमा पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं। कुछ दिन पहले भी भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को मार गिराया था। वहीं, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। मंगलवार को भी सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी मार गिराए थे।

यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर : नादेर-त्राल में आतंकिवादियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ UPSC को मिला नया चेयरमैन, अजय कुमार संभालेंगे कमान तिरंगा यात्रा में सीएम योगी बोले – सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ?