काशी से मजबूत होंगे भारत-मॉरीशस रिश्ते, पीएम मोदी और मॉरीशस पीएम की बड़ी बैठक आज

– मेहमान प्रधानमंत्री के सम्मान में प्रधानमंत्री देंगे दोपहर भोज, प्रदेश सरकार की ओर से रात्रिभोज, राज्यपाल आनंदीबेन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे शामिल

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ नदेसर स्थित ताज होटल में द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे। वैश्विक कूटनीति की दृष्टि से अहम मानी जा रही इस बैठक की पूरी तैयारी हो चुकी है। जिला प्रशासन सुरक्षा और स्वागत व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क है

—तीन दिवसीय वाराणसी दौरे पर वाराणसी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ.नवीनचंद्र रामगुलाम अपनी पत्नी के साथ बुधवार शाम को वाराणसी पहुंच चुके है। बाबतपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य तथा जनपद वाराणसी के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने स्वागत किया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री गुरूवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे और उसी शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती देखेंगे। इसके अगले दिन 12 सितम्बर की सुबह वह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कर काशी से अयोध्या के लिए रवाना होंगे।

—मोदी का दौरा डेढ़ घंटे का, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

प्रधानमंत्री मोदी 11 सितम्बर को दोपहर 12 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से वह वायुसेना के हेलिकॉप्टर के माध्यम से पुलिस लाइन पहुंचेंगे और फिर सड़क मार्ग से सीधे नदेसर स्थित होटल जाएंगे। बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने मॉरीशस के समकक्ष के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। इसके बाद अपरान्ह 1:30 बजे वह शहर से देहरादून जाएंगे और शाम लगभग 4:15 बजे उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। शाम लगभग 5 बजे, प्रधानमंत्री वहां अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

—बुधवार शाम तक चला विशेष स्वच्छता अभियान

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने बुधवार शाम तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के नेतृत्व में संयुक्त रूप से यह अभियान चला। सफाई अभियान खजुरी वार्ड के पांडेयपुर चौराहा एवं यादव बस्ती में स्वच्छता महाअभियान के अंतर्गत झाड़ू लगाकर सफाई किया गया। साथ ही महापौर और नगर आयुक्त ने पुलिस लाइन से ताज होटल तक सफाई अभियान का निरीक्षण किया । साथ ही नगर निगम द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। जिसमें मार्ग प्रकाश, अतिक्रमण, सड़कों की सफाई आदि रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें