भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में की एंट्री, जानिए किन 5 दिग्गजों ने लिखी जीत की स्क्रिप्ट

Champions trophy 2025 First Semi final Match India Vs Australia: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. अब उसका मुकाबला 5 मार्च को खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से 9 मार्च को होगा. इस मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे वर्ल्डकप के फाइनल और 2015 के वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया. आइए, इस जीत की स्क्रिप्ट लिखने वाले भारतीय टीम के 5 जांबाज रणबांकुरों के बारे में जानते हैं…

1- विराट कोहली

विराट कोहली ने 98 गेंदों पर 84 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिससे भारत को लक्ष्य हासिल करने में मदद मिली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने महज 5 चौके लगाए. उनकी संयमित बल्लेबाजी ने टीम को स्थिरता प्रदान की, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

2- मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़कर रख दी. उन्होंने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर कूपर कोनोली को पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ और नाथन एलिस का भी विकेट लिया.शमी ने इस मैच में 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

3- केएल राहुल

केएल राहुल ने 34 गेंदों पर 42 रन बनाकर अंत तक क्रीज पर टिके रहे. उन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. उनकी इस पारी की बदौलत टीम दुबई की धीमी पिच पर यह स्कोर हासिल करने में सफल रही.राहुल ने कूपर का शानदार कैच भी पकड़ा.

4- हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने तेजतर्रार 28 रनों की पारी खेलकर टीम की रनगति को बढ़ाया और जीत की राह आसान कर दी. उन्होंने अपनी 24 गेंद की पारी में 1 चौके और 3 छक्के लगाए. उनसे ज्यादा छक्के इस मैच में किसी अन्य बल्लेबाज ने नहीं लगाए. इसके अलावा, उन्होंने 5.3 ओवर में 40 रन देकर एक विकेट भी चटकाया.

5- अक्षर पटेल

अक्षर पटेल ने गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट लिए. इसके अलावा, उन्होंने बैटिंग करते हुए 30 गेंदों पर 1 चौके और एक छक्का लगाते हुए 27 रन बनाए. उनकी इस बेहतरीन प्रदर्शन ने भारत को जीत के करीब पहुंचायाय  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

परिजनों ने कहा – ‘सचिन तो सिर्फ मोहरा, कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई 5 मार्च को किसानों का पक्का मोर्चा, एक दिन पहले किसानों पर एक्शन औरंगजेब की तारीफ करने पर अबू आजमी पर एफआईआर दर्ज हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब