
𝙄𝙉𝙏𝙊 𝙏𝙃𝙀 𝙁𝙄𝙉𝘼𝙇𝙎 🥳
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#TeamIndia | #INDvAUS | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/k67s4fLKf3
1- विराट कोहली
विराट कोहली ने 98 गेंदों पर 84 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिससे भारत को लक्ष्य हासिल करने में मदद मिली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने महज 5 चौके लगाए. उनकी संयमित बल्लेबाजी ने टीम को स्थिरता प्रदान की, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.For his 84(98) and guiding #TeamIndia in the chase, Virat Kohli is the Player of the Match 👏 👏
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#INDvAUS | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/Xt2GAKVIPs
2- मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़कर रख दी. उन्होंने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर कूपर कोनोली को पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ और नाथन एलिस का भी विकेट लिया.शमी ने इस मैच में 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट चटकाए.Steve Smith ✅
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
Glenn Maxwell ✅
One brings two! 🔥🔥
Timber strikes courtesy of Mohd. Shami and Axar Patel!
Updates ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#TeamIndia | #INDvAUS | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/lEcZlRWhOn
3- केएल राहुल
केएल राहुल ने 34 गेंदों पर 42 रन बनाकर अंत तक क्रीज पर टिके रहे. उन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. उनकी इस पारी की बदौलत टीम दुबई की धीमी पिच पर यह स्कोर हासिल करने में सफल रही.राहुल ने कूपर का शानदार कैच भी पकड़ा.One Step Closer to 🏆
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
Clinical #TeamIndia overcome Australia by 4 wickets and book their spot in the final 👊
Scorecard ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#INDvAUS | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/rFYYEd70VC
4- हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने तेजतर्रार 28 रनों की पारी खेलकर टीम की रनगति को बढ़ाया और जीत की राह आसान कर दी. उन्होंने अपनी 24 गेंद की पारी में 1 चौके और 3 छक्के लगाए. उनसे ज्यादा छक्के इस मैच में किसी अन्य बल्लेबाज ने नहीं लगाए. इसके अलावा, उन्होंने 5.3 ओवर में 40 रन देकर एक विकेट भी चटकाया.#TeamIndia need just 12 runs from the last 3 overs 💪
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
Updates ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#INDvAUS | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/Gq8TOKukCg