
नई दिल्ली। भारत ने अगले महीने होने वाली विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए 73 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस बार टीम की अगुवाई स्टार जेवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल करेंगे। उल्लेखनीय रूप से, तीन बार के पैरालंपिक पदक विजेता हाई जम्पर मरियप्पन थंगावेलु और टोक्यो व पेरिस पैरालंपिक में पदक जीत चुके हाई जम्पर शरद कुमार टीम में जगह बनाने से चूक गए हैं।
यह पहली बार है जब भारत इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा।
मरियप्पन (30) ने 2016 रियो पैरालंपिक में स्वर्ण, टोक्यो में रजत और पेरिस में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने 2023 एशियाई पैरा गेम्स (हांगझोउ) में रजत और 2024 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (कोबे, जापान) में स्वर्ण पदक भी जीता था। हालांकि, इस बार वे चयन ट्रायल्स में शामिल नहीं हुए। कोचों के अनुसार, हाल ही में उन्होंने तकनीक में बदलाव किया है और उन्हें वापसी के लिए समय चाहिए। वहीं, शरद कुमार ने अगले साल जापान में होने वाले एशियाई पैरा गेम्स पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है।
पीसीआई अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया ने बताया कि इस बार 107 देशों के एथलीट्स भाग ले रहे हैं और यह अब तक की सबसे बड़ी चैंपियनशिप होगी।
उन्होंने कहा,“भारत ने पिछले साल जापान में 17 पदक जीते थे। इस बार हम उससे अधिक पदक जीतेंगे और इस चैंपियनशिप को इतिहास की सबसे सफल प्रतियोगिता बनाएंगे।”
उद्घाटन समारोह में भारत की ओर से पेरिस पैरालंपिक क्लब थ्रो स्वर्ण पदक विजेता धरमबीर नैन और दो बार की कांस्य विजेता धाविका प्रीति पाल ध्वजवाहक होंगी।
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के लिए भारत की 73 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
पुरुष वर्ग : अजीत सिंह (जेवलिन F45/46), बंटी (हाई जम्प T44/64), बिरभद्र सिंह (डिस्कस थ्रो F57), देवेंद्र कुमार (डिस्कस थ्रो F43/44), धरमबीर (क्लब थ्रो F51), हेनरी (डिस्कस थ्रो F37), मनजीत (जेवलिन F12/13), मनु (शॉट पुट F37), मोहम्मद यासिर (शॉट पुट F45/46), नवदीप (जेवलिन F40/41), निशाद कुमार (हाई जम्प T45/46/47), प्रदीप (डिस्कस थ्रो F43/44), प्रदीप (लॉन्ग जम्प T43/44), परवीन (शॉट पुट F45/46), प्रवीण कुमार (हाई जम्प T44/64), राहुल (हाई जम्प T42/63), रामपाल (हाई जम्प T45/46/47), रिंकू (जेवलिन F45/46), सागर (शॉट पुट F11), संदीप (जेवलिन F42/44), संदीप (200 मीटर T44), सुमित अंटिल (जेवलिन F61-64), विकास (लॉन्ग जम्प T45/46/47), विशु (लॉन्ग जम्प T12), बानोथु अकीरा नंदन (400 मीटर T35/38), वरुण सिंह भाटी (हाई जम्प T42/63), राकेशभाई भट्ट (100 मीटर T37), हेम चंद्र (जेवलिन F55/56/57), धर्मराज सोलैराज (लॉन्ग जम्प T62/64), दिलीप महादु गवित (400 मीटर T45/46/47), मोनू घंगस (शॉट पुट, डिस्कस थ्रो F11), महेंद्र गुर्जर (लॉन्ग जम्प, जेवलिन T42/61/63, F42/44), सुन्दर सिंह गुर्जर (जेवलिन F45/46), होकातो होटोज़े सेमा (शॉट पुट F56/57), शुभम जूयाल (शॉट पुट F56/57), अतुल कौशिक (डिस्कस थ्रो F57), सचिन सरजेराव खिलाड़ी (शॉट पुट F45/46), योगेश कथूनिया (डिस्कस थ्रो F54/55/56), प्रदीप कुमार (डिस्कस थ्रो, जेवलिन F62/F64; F61/64), परवीन कुमार (जेवलिन F55/56/57), प्रदीप कुमार (जेवलिन F52/53/54), प्रियंश कुमार (डिस्कस थ्रो F57), शैलेश कुमार (हाई जम्प T42/63), मित भरतभाई पटेल (लॉन्ग जम्प T43/44), सोमन राणा (शॉट पुट F56/57), उन्नी रेनू (लॉन्ग जम्प T43/44), रवि रोंगली (शॉट पुट F40), संदीप संजय सागर (जेवलिन F42/44), अजय सिंह (लॉन्ग जम्प T45/46/47), पुष्पेंद्र सिंह (जेवलिन F42/44), प्रनव सूरमा (क्लब थ्रो F51), सागर थायत (डिस्कस थ्रो F43/44), श्रेयांश त्रिवेदी (100 मीटर T37) और आयुष वर्मा (शॉट पुट F53)।
महिला वर्ग : दयावंती (शॉट पुट, डिस्कस थ्रो F61-64; F62/F64), करमज्योति (डिस्कस थ्रो F54/55), पूजा (डिस्कस थ्रो F54/55), शर्मिला (शॉट पुट F55/56/57), सिमरन (100 मीटर, 200 मीटर T12), एकता भ्यान (क्लब थ्रो F51), अंजनाबेन रोहितभाई बुम्बड़िया (400 मीटर T45/46/47), सुरेश निमिषा (लॉन्ग जम्प T45/46/47), भावना बेन अजाबाजी (जेवलिन F45/46), भाग्यश्री माधवराव जाधव (शॉट पुट F34), कीर्तिका जयचंद्रन (शॉट पुट F53/54), दीप्ति जीवनजी (400 मीटर T20), साक्षी कसाना (डिस्कस थ्रो F54/55), आनंदी कुलंथैसामी (क्लब थ्रो F31/32), कंचन लाखानी (डिस्कस थ्रो F51/53), काशीश लाकड़ा (क्लब थ्रो F51), प्रीति पाल (100 मीटर, 200 मीटर T35), सुचित्रा परिड़ा (जेवलिन F55/56) और अमीषा रावत (शॉट पुट F45/46)।
यह भी पढ़े : पीएम मोदी आज शाम को जापान के लिए होंगे रवाना, भारत-जापान शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग