‘भारत को नुकसान हुआ तो दिखाओ कोई तस्वीर…’ ऑपरेशन सिंदूर पर अजीत डोभाल ने खोली पाकिस्तान के दावों की पोल

Ajit Dhobal : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आईआईटी मद्रास में आयोजित एक कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने तुरंत ही कार्रवाई की और इस ऑपरेशन में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ।

डोभाल ने मीडिया में फैली झूठी खबरों को खारिज किया और स्वदेशी तकनीक के इस्तेमाल पर गर्व जताया। उन्होंने कहा, “मीडिया ने बहुत सारी गलत खबरें फैलाई हैं। मुझे एक तस्वीर दिखाइए जिसमें भारत को नुकसान पहुंचा हो।”

एनएसए ने कहा कि यदि कोई दावा करता है कि इस ऑपरेशन के दौरान भारत को नुकसान पहुंचा है, तो उसकी तस्वीरें दिखाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, “पूरा ऑपरेशन 23 मिनट में पूरा हुआ और मैं एक भी ऐसी तस्वीर नहीं देख सकता, जिसमें भारत का नुकसान दिखाया गया हो।”

डोभाल ने पाकिस्तान की तरफ से फैलाए गए झूठ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी मीडिया ने भारत के अंदर नुकसान की कई खबरें चलाई थीं, लेकिन इन सबमें सच्चाई कुछ भी नहीं थी।

डोभाल ने कहा, “तकनीक और युद्ध का तालमेल बहुत महत्वपूर्ण है। हमें ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व है। हमने स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया। हमारे सभी निशाने सफल रहे।”

उन्होंने कहा, “पूरा ऑपरेशन सिर्फ 23 मिनट का था। मुझे एक भी तस्वीर दिखाइए, जिसमें भारत का नुकसान दिखाया हो। यहां तक कि एक गिलास भी टूटा नहीं है। विदेशी मीडिया ने कई तस्वीरें चलाकर पाकिस्तान के 13 एयरबेस का जिक्र किया, लेकिन 10 मई से पहले और उसके बाद की सैटेलाइट तस्वीरें देखने पर सब साफ हो जाएगा।”

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने तुरंत ही ऑपरेशन सिंदूर चलाया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए सौ से अधिक आतंकियों को मार गिराया। इस कार्रवाई में भारत की सटीकता और स्वदेशी तकनीक की प्रशंसा हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु