
India A vs England Lions: इंडिया A और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनधिकृत टेस्ट मैच में भारत ने धमाकेदार शुरुआत की है। पहले दिन की समाप्ति तक भारत ने 3 विकेट के नुसकान 403 रन बनाये। करुण नायर ने शानदार नाबाद शतक बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के लिए एकादश में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। छठे ओवर में कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के 8 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे नायर ने पारी की शुरुआत चौके के साथ की, और दिन का खेल खत्म होने तक नहीं रुके। यशस्वी जायसवाल ने कुछ देर दूसरे छोर पर उनका साथ दिया पर 24 रन पर अपना विकेट गावं बैठे।
यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद सरफराज खान ने करुन नायर के साथ मिलकर अच्छी बल्लेबाज़ी की, और एक शानदार अर्धशतक लगाया। सरफ़राज़ खान ने नायर के साथ मिलकर 181 रन की साझेदारी की, खान बेहतर खेल रहे थे पर 92 रन पर अपना विकेट गँवा बैठे, और 8 रन से अपने शतक से दूर रह गए। हालांकि सरफराज को सीनियर टीम में नहीं चुना गया है इसके बावजूद, उनकी इस पारी में काफी प्रभाव डाला। सरफराज और नायर ने मिलकर तेजी से स्कोरकार्ड को आगे बढ़ाया और लायंस के गेंदबाज़ी आक्रमण को रोके रखा। क्योंकि वह शतक से आठ रन दूर रह गए थे।
सरफराज खान का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज़ी करने आये ध्रुव जुरेल ने भी धमाकेदार पारी खेली और पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम को 409 रनों तक पहुंचाया। नायर और जुरेल ने ने दिन के शेष 34 ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड लायंस की बॉलिंग को जमकर परेशान किया। सरफराज की तरह, जुरेल ने भी तेजी से रन बनाते रहे।
दिन का खेल समाप्त होने तक नायर और जुरेल ने मिलकर 177 रन की साझेदारी की। जुरेल 82 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि नायर अब दोहरे शतक से केवल 14 रन दूर हैं।
ये भी पढ़ें :
हरदोई हादसा अपडेट : जख्मी बारातियों में एक की मौत, अब मौतों की संख्या हुई 6, सात घायल
https://bhaskardigital.com/hardoi-accident-update-barat-6-died-seven-injured/
PM मोदी पहुंचे भोपाल : महिला सशक्तीकरण महासम्मेलन को किया संबोधित
https://bhaskardigital.com/pm-modi-reached-bhopal-addressed-the-women-empowerment-maha-sammelan/
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 2 जून से 6 जून तक तीन जिलों का करेंगी दौरा, महिलाओं व बच्चों से होगा सीधा संवाद
https://bhaskardigital.com/governor-anandiben-patel-3-districts-from-june-2-to-june-6/













