
नई दिल्ली। तीन दिन से गैंगस्टर इन्दरजीत के अलग-अलग ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही थी। माना जा रहा है कि वह यूएई में छिपा हुआ है। बता दें कि गैंगस्टर इंदरजीत के खिलाफ चल रही छापेमारी में तीसरे दिन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई मिली है। टीम ने 6 करोड़ रुपये से अधिक कैश और 17 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के सोने व हीरे के आभूषण बरामद किए हैं। इसके अलावा अभी तक 35 करोड़ से अधिक की संपत्ति के कागजात मिले हैं। खास बात यह है कि अब तक की छापेमारी मिले डिजिटल डेटा का एनेलेसिस होना बाकी है। सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम ने गुरुग्राम यूनिट ने यह कार्रवाई की है। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग जांच (पीएमएलए) के तहत टीम ने भगोड़े गैंगस्टर इंदरजीत सिंह यादव के करीबी अमन कुमार के ठिकानों पर छापेमारी कर एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। इस दौरान ईडी की जांच पड़ताल में पता चला है कि अमन कुमाार, इंद्रजीत सिंह यादव का करीबी है। अमन कुमार इंदरजीत सिंह यादव के जबरन लोन सेटलमेंट और फंड की हेराफेरी में सक्रिय भागीदार रहा है। अमन गैर कानूनी ढंग से कमाई हुई पूजी को छिपाने की कोशिश भी कर रहा था, लेकिन टीम ने दिल्ली के सर्वप्रिय विहार में स्थित परिसर में छापा मार कर करीबन 5.12 करोड़ रुपये कैश और 8.80 करोड़ के गहने जब्त किए हैं।
बता दें कि इंदरजीत यादव जैम रिकार्ड्स एटरटेनमेंट का मालिक है। इसके अलावा संचालन का काम भी करता है।
इस गैंगस्टर पर कई राज्यों में हत्या और जबरन वसूली जैसे संगीन अपराध करने के आरोप हैं। हरियाणा और उत्तर प्रदेश के जिले में कई मुकदमें दर्ज हैं। इनमें दहशत फैलाना, हत्या कर देना और वसूली करने के भी मामले हैं। इसका मुख्य कार्य बड़ी कंपनियों और फाइनेंसरों के बीच चलने वाले रिकवरी के विवाद को सुलझवाना और फिर दोनों साईड से मोटा कमीशन लेना है। पूर्व में इंदरजीत पर हथियारों के बल पर लोगों को डराकर विवादित लेनदेन के मामलों को निपटवाने और मोटी कमीशन के आरोप हैं। इसी वजह से गैंगस्टर की पूरी हिस्ट्रीशीट खुली है, लेकिन वर्तमान में गैंगस्टर फरार चल रहा है। पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है।
बता दें कि कुख्यात बदमाश और गैंगस्टर इंदरजीत फरार है। फिलहाल गैंगस्टर कोई पता नहीं चल रहा है। हालाकि आशंका जताई जा रही है कि गैंगस्टर यूएई, अरब अमीरात में छिपा है। वहीं से अपना नेटवर्क संचालित कर रहा है। यह पहली बार नहीं है, जब इंदरजीत के ठिकानों से इतनी बड़ी रकम मिली है। इससे पहले भी इंदरजीत के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। उस समय इसके ठिकानों से पांच लग्जरी कार और बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ था। पिछले तीन दिनों में ईडी की अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी चल रही थी। इन्ही ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में कैश और जेवरात मिले हैं। अब ईडी की नजर इंदरजीत के परिवार वालों के साथ-साथ उसके करीबी लोगों पर है। टीम यह पता लगाने में जुटी है कि इस खेल में किन-किन लोगों के साथ ट्रांजेक्शन किया है या फिर किन-किन लोगों के नाम पर संपत्ति ले सकता है।















