महाराणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी हिंदू समाज को लांछित एवं अपमानित करने वाला कुकृत्य : राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित राणा

  • सपा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंककर जताया विरोध
  • साठा चौरासी विकास मंच ने संसदीय मर्यादाओं का उल्लंघन करने पर सांसद पर कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

धौलाना, हापुड़। राष्ट्रवादी प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित राणा के नेतृत्व में क्षत्रिय समाज ने सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राज्यसभा में महाराणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान का विरोध करते हुए धौलाना स्थित महाराणा प्रताप चौक पर पुतला फूंका। राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित राणा ने कहा सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महान योद्धा एवं भारतवर्ष की अखंडता को प्रतिबद्ध, शक्तिशाली शासक महाराणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें गद्दार कहा जाना न केवल हिंदू समाज बल्कि पूरे देश की जनता को लांछित एवं अपमानित करने वाला कुकृत्य है।

हिंदुआ सूरज महाराणा सांगा के जीवन से जुड़े कुछ ऐतिहासिक तथ्य जो ये सिद्ध करते हैं कि महाराणा सांगा एक शूरवीर योद्धा थे। जिन्होंने कभी आक्रमणकारी, लुटेरों के सामने सर नही झुकाया समझौता करना तो दूर की बात है। वे शूरवीर थे ,कभी सिर नहीं झुकाया। क्षत्रिय नेता ब्रजमोहन तोमर ने कहा रामजीलाल सुमन ने भारत की प्राण संजीवनी, शौर्य एवं हुतात्मा की अमर परंपरा को आहत करके निर्लज्जता की पराकाष्ठा की है। तुष्टिकरण के लिए देशभक्ति और महापुरुषों लांछित, निंदित एवं अपमानित किया जाना पतन की परिसीमा है।

महाराणा प्रताप स्वाभिमानी मंच संस्थापक राजकुमार सिसौदिया ने कहा राणा सांगा ऐसे योद्धा थे जिनका एक हाथ और एक आंख नहीं थी। चलने में लंगड़ाते थे और उनके शरीर पर 80 घाव थे। राणा सांगा ने 1518 बाडी (धौलपुर के पास) बाड़ी युद्ध में लोदी सेना को परास्त कर फतेहपुर सिकरी पर कब्जा किया। 1519 में गुजरात और मालवा संयुक्त मुस्लिम सेना को गागरोन की लड़ाई में परास्त किया। इसके अलावा भी कई बड़े उदाहरण हैं। इस दौरान किसान मजदूर संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ब्रहम सिंह, राकेश राणा, नागेन्द्र तोमर, सुशील राणा,रवि तोमर, रामौतार सिसौदिया,ओमपाल सिंह,बिनोद राणा,प्रशांत राम,अनिल रागी,महेश शर्मा,महेश तोमर, राजकुमार सिंह , सचिन चौहान, डॉ वकील अहमद, यामीन, समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

वहीं साठा चौरासी विकास मंच व राष्ट्रवादी प्रताप सेना ने संयुक्त रुप राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर संसदीय मर्यादाओं का उल्लंघन करने पर सांसद को अविलम्ब हटाने और आपराधिक मुकदमा चलाकर दंडित करने की मांग की गई।ताकि भविष्य में इस प्रकार का व्यवहार कोई जनप्रतिनिधि नहीं कर पाए। किसान मजदूर संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रहम सिंह राणा ने क्षत्रिय समाज के लोगों के साथ थाना पहुंच तहरीर देते हुए कहा कि सपा राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन निवासी ग्राम बहदोई, थाना सहमऊ,जनपद हाथरस ने राष्ट्र महानायक महाराणा संग्राम सिंह पर अशोभनीय ने टिप्पणी कर उन्हें गद्दार कहा जिससे समाज में द्वेषपूर्ण भावना को बढ़ावा मिलेगा।

इस दौरान क्षत्रिय समाज के लोगों ने सांसद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए अन्यथा राष्ट्रवादी प्रताप सेना देश व्यापी जन आन्दोलन करने को मजबूर होगी। इस दौरान साठा चौरासी विकास मंच पूर्व अध्यक्ष सुबोध सिसोदिया, नागेश तोमर, बृजमोहन तोमर शैलेंद्र राणावत,राजकुमार सिसोदिया, पवन राणा, देवेन्द्र सिसौदिया समेत अन्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई