थानों में फरियादियों के साथ अभद्र व्यवहार नही होगा बर्दाश्त: एसएसपी श्लोक कुमार

भास्कर समाचार सेवा

बुलन्दशहर के नवांगत एसएसपी ने श्लोक कुमार ने पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में प्रैसवार्ता कर मीडियाकर्मियों से मुलाकात की। एसएसपी ने जनपद के पत्रकार बंधुओं/मीडिया कर्मियों से परिचयात्मक शिष्टाचार बैठक कर अपनी प्राथमिकताओ के बारे में बताया ।एसएसपी ने जिले में और बेहतर पुलिसिंग के लिए जल्द से जल्द व्यवस्था बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए मैपिंग करते हुए जल्द ही कठोर कदम उठाएंगे। साथ ही कहा कि सभी थानों पर 100 फीसदी फरियादियों के मुकदमे दर्ज कराने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। जो भी माहौल खराब करने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि सभी थानों पर 100 फीसदी फरियादियों के मुकदमे दर्ज कराने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। जो भी माहौल खराब करने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को आमजन के साथ अच्छा बर्ताव रखने हेतु निर्देशित किया जाएगा ताकि आमजन अपनी समस्याओं के सम्बंध में थाना या कोतवाली पहुंचने में संकोच या डर महसूस न करते हुए आसानी से अपना पक्ष रख सकें। सीओ सिटी शशांक सिंह भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर