
एशिया कप 2025 का सुपर-4 राउंड अपने आखिरी पड़ाव पर है। भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मुकाबला भले ही फाइनल की दौड़ पर असर न डाले, लेकिन श्रीलंका के लिए यह जीत के साथ टूर्नामेंट खत्म करने का मौका है।
फाइनल की तस्वीर साफ हो चुकी है – 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान पहली बार एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होंगे। भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई, वहीं पाकिस्तान ने रोमांचक मैच में बांग्लादेश को 11 रनों से मात देकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया।
मेंडिस के पास इतिहास रचने का मौका
श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस के पास इस मैच में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है।
- मेंडिस ने अब तक 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2198 रन बनाए हैं।
- अगर वह भारत के खिलाफ कम से कम 21 रन बना लेते हैं, तो वे कुसल परेरा को पछाड़कर श्रीलंका के T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
T20I में श्रीलंका के टॉप रन-स्कोरर:
- कुसल परेरा – 2218
- कुसल मेंडिस – 2198
- पथुम निसंका – 2104
- तिलकरत्ने दिलशान – 1889
- दासुन शनाका – 1889
मेंडिस पहले ही श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा छक्के (89) लगाने वाले बल्लेबाज हैं और इस मैच के बाद 100 छक्के पूरे करने के और करीब पहुंच सकते हैं।
श्रीलंका की चुनौती – सम्मान बचाना
ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन कर सुपर-4 में पहुंचने वाली श्रीलंकाई टीम को यहां अब तक जीत नसीब नहीं हुई है।
- पहले मैच में बांग्लादेश से 4 विकेट से हार
- दूसरे मैच में पाकिस्तान से 5 विकेट से शिकस्त
भारत के खिलाफ जीत श्रीलंका के लिए टूर्नामेंट को सकारात्मक तरीके से समाप्त करने का मौका होगी। वहीं भारतीय टीम इस मैच का इस्तेमाल फाइनल से पहले अपने संयोजन को परखने के लिए करेगी।















