वनडे वर्ल्ड कप में गुरुवार को भारत-श्रीलंका मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन बनाए। मैच की दूसरी ही गेंद पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा बोल्ड हो गए। दूसरी ओर विराट कोहली और शुभमन गिल को जीवनदान मिले। जबकि, श्रेयस अय्यर ने टूर्नामेंट का सबसे लंबा सिक्स लगाया।
सचिन तेंदुलकर और मुथैया मुरलीधरन स्टेडियम पहुंचे
मैच से पहले क्रिकेट दिग्गज भारत के सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के लीजेंडरी स्पिनर मुथैया मुरलीधरन वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और यूनिसेफ आज वानखेड़े स्टेडियम में ‘वन डे 4 चिल्ड्रन’ मना रहे हैं। इस अवसर पर साउथ एशिया के पहले रीजनल एम्बैसडर के तौर पर सचिन तेंदुलकर और ICC के एम्बैसडर मुथैया मुलरलीधरन मैदान पर आए। दोनों प्लेयर्स देशों के नेशनल एंथम में भी शामिल हुए।
मैच की दूसरी बॉल पर रोहित बोल्ड हुए
मैच में भारत की बल्लेबाजी की शुरुआत रोहित शर्मा ने की। दिलशान मदुशंका पहला ओवर डालने आए। ओवर की दूसरी बॉल पर ही मदुशंका ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया। मदुशंका की गुड लेंथ बॉल को रोहित इनस्विंगर समझ कर खेलने गए, लेकिन यह आउटस्विंगर निकली। रोहित इस बॉल पर बीट हो गए और बॉल स्टंप से जा लगी।
असलंका ने गिल का कैच छोड़ा
इनिंग्स के पांचवें ओवर में चरिथ असलंका ने शुभमन गिल को जीवनदान दे दिया। ओवर की पांचवीं बॉल पर मदुशंका ने गिल को गुड लेंथ बॉल फेंकी। इसे गिल ने कवर पॉइंट की दिशा में उठाया। पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे असलंका दौड़ते हुए आए और गलत टाइमिंग के साथ डाइव लगाई। इस कारण उनके हाथों से बॉल छूट गई और गिल बच गए।
चमीरा ने कोहली को दिया जीवनदान
गिल के कैच ड्रॉप के अगले ही ओवर में चमीरा ने कोहली को जीवनदान दे दिया। छठे ओवर में चमीरा गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पहली बॉल पर चमीरा ने लेंथ डिलिवरी फेंकी, इसे कोहली ने फ्लिक करना चाहा। बैट के ऊपरी हिस्से पर बॉल लग कर सामने की ओर आई। चमीरा ने गेंद फेंकने के बाद फॉलो थ्रू में अपने बाएं हाथ से बॉल को कैच करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे।
श्रेयस ने रजिथा को टूर्नामेंट का सबसे बड़ा सिक्स लगाया
श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के पेसर रजिथा को 106 मीटर लंबा सिक्स लगाया। 36वें ओवर की चौथी बॉल श्रेयस को ऑफ साइड पर अपने जोन में मिली। इसका फायदा उठाते हुए अय्यर ने लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला और बॉल 106 मीटर दूर चली गई। यह इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा सिक्स था। इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 104 मीटर का सिक्स लगाया था।