IND VS SA : आज खेला जायेगा फ़ाइनल का महामुकाबला, दूसरी बार भारत रच सकता है इतिहास

IND VS SA: आज दो अजेय टीमों का मुकाबला होगा ,आज अंडर 19 महिला क्रिकेट का टी 20 वर्ल्ड कप खेला जायेगा। यह महा मुक़ाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही हैं, दोनों ही टीम्स ने अपने सारे मुकाबले जीते हैं ।

अगर बात करें भारत की तो भारत ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 6 मुकाबले जीते हैं वहीं साउथ अफ्रीका ने 5 मुकाबले जीते हैं और एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।

वर्ष 2024 में भी दोनों के बीच हुई थी फाइनल की जंग –

बताते चले आपको कि वर्ष 2024 में भारत और साउथ अफ्रीका की बीच ही फाइनल की जंग हुई थी, हालाँकि जीत का स्वाद भारतीय टीम ने ही चखा था और ख़िताब अपने नाम किया था ,ऐसे में एक मुकाबले का रोमांस और भी बढ़ जाता जब अफ्रीका अपनी पिछली हर का बदला लेने की फ़िराक में है वहीँ भारत अपने जीत के रथ को मुकाम तक पहुँचाने की कोशिस में है।

आज 12 बजे से शुरू होगा मैच –
आज दोपहर 12 बजे से कुआलालंपुर के बेयूमास ओवल में फाइनल का मुकाबला खेला जायेगा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल