IND vs PAK U-19 Asia Cup : भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराया, गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

Dubai : दुबई के आईसीसी अकादमी मैदान पर खेले गए अंडर-19 एशिया कप मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 90 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह टूर्नामेंट में टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत है, जिससे भारत ने सेमीफाइनल की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं।

आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर में 240 रन बनाए। टीम की ओर से आरोन जॉर्ज ने शानदार 85 रनों की पारी खेली, जबकि कनिष्क चौहान ने 46 रनों का अहम योगदान दिया। मध्यक्रम में भारतीय बल्लेबाजों ने संयम और समझदारी के साथ रन जोड़े और पाकिस्तान के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।

241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 41.1 ओवर में 150 रन पर ऑलआउट हो गई। तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन ने कहर बरपाते हुए शुरुआती ओवरों में ही पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। दीपेश ने समीर मिनहास (9), अली हसन बलोच (0) और अहमद हुसैन (4) को आउट कर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई।

इसके बाद कनिष्क चौहान ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए अहम विकेट झटके। उन्होंने पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाज हुजैफा एहसान (70) को पवेलियन भेजकर मैच पूरी तरह भारत के पक्ष में कर दिया। कप्तान फरहान यूसुफ 23 रन ही बना सके। अन्य गेंदबाजों ने भी अनुशासित प्रदर्शन करते हुए दबाव बनाए रखा।

इस शानदार जीत के साथ भारतीय अंडर-19 टीम ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संतुलित प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदार बनकर उभरी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें