
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने ओमान के खिलाफ मुकाबला 93 रनों से जीत लिया, लेकिन टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले एक बड़ा सवाल खड़ा कर गया है। पाकिस्तान को 14 सितंबर को भारत के खिलाफ अपना अगला मैच खेलना है और उससे पहले ही उनकी चिंता बढ़ गई है।
ओमान के खिलाफ मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में केवल 160 रन बनाए। मैच के दौरान टीम एक समय 180 या उससे अधिक रन बनाने की स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन अंतिम ओवर्स में तेज़ रन बनाने में सफल नहीं हो सकी। इस वजह से अब टीम के बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
मोहम्मद हैरिस ने छोड़ी एकमात्र उम्मीद
दुबई में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ मोहम्मद हैरिस ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 43 गेंदों में 66 रन बनाए। वहीं, बाकी सभी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार करने में भी सफल नहीं हो सके। ओमान के गेंदबाजों के खिलाफ टीम बड़े शॉट खेलने की कोशिश कर रही थी, लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिली। अब भारत के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती जैसी घातक गेंदबाजी का सामना करना होगा, जिससे पाकिस्तान की चिंता बढ़ गई है।
मोहम्मद हैरिस ने टीम का बचाव किया
मोहम्मद हैरिस ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी टीम का रवैया हमेशा मजबूत रहा है। उन्होंने कहा, “हमने ढाका, वेस्टइंडीज और शारजाह में 180–200 रन बनाकर दिखाया है। इससे पहले यूएई में पाकिस्तान की टीम ने कभी 200 रन नहीं बनाए थे, लेकिन हमने ये कर दिखाया। हमारी टीम का रवैया वही रहेगा जो हमेशा रहा है। कोच और कप्तान की ओर से भी यही सलाह और निर्देश है।”